टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. आईपीएल में दिल्ली का साथ छूटने के बाद डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में शामिल हुए थे. आरसीबी से जुड़ने के बाद डिविलियर्स ने कोहली के साथ मिलकर कई मैच विनिंग इनिंग्स खेलीं. डिविलियर्स ने नवंबर 2021 में क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था.
डिविलियर्स ने कोहली की तारीफों के बांधे पुल
एबी डिविलियर्स ने अपने दोस्त विराट कोहली के टी20 क्रिकेट में वापसी को लेकर भी बयान दिया है. डिविलियर्स के मुताबिक यदि विराट टी20 वर्ल्ड कप खेलते हैं, तो हैरानी नहीं होनी चाहिए. उनका कहना है कि विराट ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का प्रबंधन बखूबी किया है. कोहली ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वापसी की है और आखिरी दो मैच खेलेंगे .
डिविलियर्स ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'मैं बिल्कुल हैरान नहीं हूं. मैं विराट और रोहित के लिए बहुत खुश हूं, आप टी20 विश्व कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम भेजकर जीतना चाहते हैं. मैं समझ सकता हूं कि आलोचना हो रही है क्योंकि युवाओं और उन खिलाड़ियों का मौका छिन गया है जो लगातार टी20 खेल रहे हैं.'
डिविलियर्स का मानना है कि रोहित और विराट भारत की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम का हिस्सा हैं और उन्हें टी20 टीम में जगह देने का फैसला सही है. उन्होंने कहा, 'अपने करियर के आखिर में मेरी स्थिति भी ऐसी ही थी. मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ, लेकिन विराट और रोहित को मौका मिला है और यह सही फैसला है. आप अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा कर सकते हैं कि वे विश्व कप जिताएंगे.'

डिविलियर्स ने विराट के बारे में कहा, 'विराट की रगों में क्रिकेट है और यही उसकी प्रेरणा है. मैं भी इसी जुनून के कारण खेलता रहा और जिस दिन यह आग ठंडी होती महसूस हुई, मैंने खेल से संन्यास ले लिया. उसने जीवन में परफेक्ट संतुलन बना रखा है. वह परिवार के साथ काफी समय बिताता है. उसने अपने करियर का प्रबंधन भी बखूबी किया है जो मैं अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर नहीं कर सकता.'
एबी डिविलियर्स ने ये भी कहा कि किसी आईपीएल टीम ने उनसे मेंटर या सलाहकार बनने के लिए अब तक संपर्क नहीं किया. उन्होंने कहा, 'मैंने किसी से बात नहीं की है और न ही मुझसे किसी ने संपर्क किया. मुझे आरसीबी में किसी भी खिलाड़ी को मार्गदर्शन देकर खुशी होगी.'
ऐसा है डिविलियर्स का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
एबी डिविलियर्स ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. डिविलियर्स को मौजूदा दौर के महानतम बल्लेबाजों में गिना जाता है. डिविलिर्स ने अपने देश के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 है.
एबी डिविलियर्स ने 228 वनडे मैच खेले, जिनमें उन्होंने 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है. टी20 में डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 मैच खेलकर 1672 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 26.12 का रहा है. खेल के सबसे छोटे प्रारुप में उनके नाम 10 अर्धशतक दर्ज हैं और नाबाद 79 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.