पाकिस्तान सुपर लीग-2022 का खिताब लाहौर कलंदर्स के नाम हो गया है. शाहीन शाह आफरीदी की कप्तानी में रविवार को लाहौर की टीम ने इतिहास रचा. इसी के साथ शाहीन शाह आफरीदी ने अपने होने वाले ससुर और पाकिस्तानी लीजेंड शाहिद आफरीदी को गलत साबित कर दिया है. ये पूरा मामला क्या है, समझिए..
लाहौर कलंदर्स ने जब शाहीन शाह आफरीदी को कप्तान बनाया था, उस वक्त शाहिद आफरीदी ने इसपर टिप्पणी की थी. शाहिद ने कहा था कि शाहीन को अभी कप्तानी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ये वक्त उन्हें अपनी बॉलिंग पर काम करने का है.
लेकिन अब जब लाहौर कलंदर्स ने शाहीन आफरीदी की कप्तानी में खिताब जीता, तब शाहिद आफरीदी ने कहा कि मैंने शाहीन को कप्तानी करने से मना किया, लेकिन उसने मेरी नहीं सुनी क्योंकि वो भी आफरीदी ही है. शाहिद ने कहा कि लेकिन मुझे लगता है कि ये बहुत बढ़िया हुआ कि शाहीन ने मेरी बात नहीं मानी.
🌟 The Qalandars Dream comes true after 7 years! 🌟 #HBLPSL7 l #LevelHai l #MSvLQ I #HBLPSLFinal pic.twitter.com/TVdLsf688T
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 27, 2022
आपको बता दें कि शाहीन आफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग में किसी भी टीम की कमान संभालने वाले सबसे युवा कप्तान बने थे और पहली ही बार में उनकी अगुवाई में टीम चैम्पियन बन गई. लाहौर कलंदर्स का ये पहला पीएसएल खिताब था.
पाकिस्तान सुपर लीग-2022 के फाइनल में लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे. मोहम्मद हफीज ने शानदार 69 रनों की पारी खेली थी, जवाब में मुल्तान सुल्तान की टीम सिर्फ 138 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.
गौरतलब है कि शाहीन आफरीदी की सगाई शाहिद आफरीदी की बेटी अक्सा से हुई थी. खुद शाहिद आफरीदी ने इसका ऐलान किया था. दोनों की सगाई को एक साल हो गया है.