scorecardresearch
 

Ind Vs SL T20: रवींद्र जडेजा-ऋतुराज गायकवाड़ को क्या हुआ? युजवेंद्र चहल ने शेयर की दोनों की फनी फोटो

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया तैयार है. लखनऊ में पहला मैच होना है, लेकिन उससे पहले भारतीय खिलाड़ियों की मस्ती चल रही है. युजवेंद्र चहल ने कुछ फनी फोटो शेयर की हैं.

Advertisement
X
ravindra jadeja rututaj gaikwad
ravindra jadeja rututaj gaikwad
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-श्रीलंका के बीच गुरुवार को पहला टी-20
  • टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मस्ती जारी

भारत और श्रीलंका के बीच लखनऊ में पहला टी-20 मुकाबला गुरुवार को खेला जाना है. टीम इंडिया की तैयारी शुरू हो गई है और खिलाड़ी लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं.  लेकिन प्रैक्टिस से इतर मस्ती भी जारी है. भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर टीम के खिलाड़ियों की फिल्टर्ड फोटो शेयर की है. 

युजवेंद्र चहल ने रवींद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ की तस्वीर शेयर की है. इसमें रवींद्र जडेजा को फिल्टर के जरिए ज्वेलरी पहना दी है. चहल ने इस तस्वीर को कैप्शन दिया है कि जड्डू पा का टीम में स्वागत है. साथ ही उन्होंने इसे पुष्पा हैशटेग दिया है.

ऐसा ही ऋतुराज गायकवाड़ के साथ किया है, जहां उन्होंने फिल्टर के जरिए ऋतुराज को कैप पहना दी है और चोटियां बना दी हैं. दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां भी बटोर रही हैं. 

आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा की टीम में लंबे वक्त के बाद वापसी हुई है, वह चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका भी नहीं जा पाए थे. पिछले कुछ वक्त से रवींद्र जडेजा बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे थे.

Advertisement

बीसीसीआई को दिए इंटरव्यू में रवींद्र जडेजा ने कहा कि वह अब फिट महसूस कर रहे हैं, बेंगलुरु में लगातार उन्होंने काम किया और अब इंडियन टीम में वापस आकर भी उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. बता दें कि इस बार रवींद्र जडेजा टेस्ट के साथ-साथ टी-20 टीम में भी शामिल हैं.

टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया: 
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान 

श्रीलंका का भारत दौरा
24 फरवरी- पहला टी-20,लखनऊ
26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला
27 फरवरी- तीसरा टी-20, धर्मशाला

4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली
12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट) 


 

Advertisement
Advertisement