scorecardresearch
 

Ashwin 500 Wickets: 500 विकेट के बाद अश्विन ने पिता की सेहत पर कही थी ये बात... ये रिकॉर्ड भी उनको समर्पित किया

भारतीय टीम के स्पिन स्टार रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट करियर के अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वो अनिल कुंबले (619) के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने अपना 500वां शिकार जैक क्राउली को बनाया. राजकोट टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन ने अपनी इस उपलब्धि पर बात की और इसे अपने पिता को समर्पित किया.

Advertisement
X
भारतीय टीम के स्पिन स्टार रविचंद्रन अश्विन.
भारतीय टीम के स्पिन स्टार रविचंद्रन अश्विन.

Ashwin on his father after 500 wickets: भारतीय टीम के स्पिन स्टार रविचंद्रन अश्विन ने राजकोट टेस्ट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने टेस्ट करियर के अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वो अनिल कुंबले (619) के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि अश्विन ने फैमिली में मेडिकल इमरजेंसी के कारण तत्काल प्रभाव से राजकोट टेस्ट मैच के बीच से ही नाम वापस लिया है. वो घर लौट गए हैं.

अश्विन ने अपना 500वां शिकार जैक क्राउली को बनाया. राजकोट टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन ने अपनी इस उपलब्धि पर बात की और इसे अपने पिता को समर्पित किया. साथ ही अश्विन ने कहा कि जब भी उन्हें खेलते देखते पिता को हार्ट अटैक आता होगा, इसलिए उनकी हेल्थ खराब रहती है.

37 साल के अश्विन ने कहा, 'यह काफी लंबा सफर रहा है. यह 500 विकेट की उपलब्धि मैं अपने पिता को समर्पित करना चाहता हूं. उन्होंने सुख-दुख में हर समय मेरा साथ दिया. वो जब भी मेरा मैच देखते हैं, तो हार्ट-अटैक जैसी स्थिति होती है. शायद इसी लिए उनका स्वास्थ्य भी खराब हुआ है.'

यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट मैच के बीच भारतीय टीम को तगड़ा झटका... 500 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन हुए बाहर, जानिए मामला

Advertisement

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट 
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2023): 185* टेस्ट- 696* विकेट
अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट
कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज 1984-2001): 132 टेस्ट- 519 विकेट
नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया 2011-2023): 127* टेस्ट- 517* विकेट
रविचंद्रन अश्विन (भारत 2011-2023): 98* टेस्ट- 500* विकेट

वनडे-टी20 की तरह खेल रही इंग्लैंड टीम

स्पिन ऑलराउंडर अश्विन ने कहा, 'इंग्लैंड ने काफी तीखे तेवर दिखाए हैं. वो इस तरह से खेल रहा है, जैसे यह वनडे या टी20 मुकाबला हो. हमारे पास अब भी काफी कुछ प्लान करने के लिए है. मगर हमें वही करते रहना होगा, जो हम करते आए हैं. उम्मीद करते हैं कि यह प्लान काम करेगा.'

'इस सीरीज में हम जिस तरह से खेले हैं, उसने बल्लेबाजों को शुरुआती 3 दिनों में काफी समय दिया है. उम्मीद करते हैं कि पांचवें दिन पिच हार्ड हो जाएगी. हमें अनुशासन में रहने की जरूरत है. इंग्लैंड ऐसी स्थिति में पहले ही रहा है. मुझे लगता है कि यह खेल अभी बराबरी पर है. वो हमें दबाव में डालेंगे, लेकिन ये जरूरी है कि हम संयमित रहें औऱ खेल में बने रहें.'

Advertisement

बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हैं अश्विन

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में गेंद के अलावा बल्ले से भी कई मौकों पर भारत के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेल चुके हैं. नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन ने अब तक 98 टेस्ट मैचों की 139 पारियों में 26.67 की औसत से 3308 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 14 अर्धशतक निकले. अश्विन ने चार शतक वेस्टइंडीज और एक शतक इंग्लिश टीम के खिलाफ लगाया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement