पाकिस्तान के रावलपिंडी में गुरुवार (1 दिसंबर) को ऐतिहासिक इंग्लैंड-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई. बीते दिन जब इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीमार होने की खबर आई तब लगा कि टेस्ट पर कुछ संकट आ गया है, लेकिन यह मैच अपने तय समय पर शुरू हुआ. इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और टेस्ट मैच में वनडे की तरह बल्लेबाजी पर पाकिस्तानी बॉलिंग की धज्जियां उड़ा दीं.
इंग्लैंड की ओर से दोनों ओपनर्स ने शानदार शतक जड़ा और सिर्फ शुरुआती 35 ओवर्स में ही स्कोर को सवा दो सौ रनों के पार पहुंचा दिया. इंग्लैंड के जैक क्रॉली ने 122, बेन डकेट ने 107 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच सिर्फ 35.4 ओवर में 233 रनों की साझेदारी हुई और इस दौरान पाकिस्तानी बॉलर्स पानी मांगते नज़र आए.
इंग्लैंड के बैज़बॉल ने सबको किया फेल!
ब्रैंडन मैक्कुलम जब इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच बने, उसके बाद से बैज़बॉल टर्म काफी फेमस हुई थी. इसका मतलब आक्रामक क्रिकेट खेलना था, यहां रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के दोनों ही ओपनर्स ऐसा ही करते नज़र आए, जब दोनों ओर से तेज़ प्रहार शुरू हुआ. इंग्लैंड ने सिर्फ 9वें ओवर में अपने 50 रन, 14वें ओवर में 100 रन और 30.1 ओवर में 200 रन पूरे कर लिए थे, ऐसा नज़ारा टेस्ट नहीं बल्कि वनडे में ही देखने को मिलता है.
Brilliant effort from Ben Duckett to bring up his first Test ton 👍#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/oXmeLROyB8
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 1, 2022
बड़े रिकॉर्ड से चूक गए क्रॉली
इंग्लैंड के जैक क्रॉली ने अपनी पारी में 111 बॉल में 122 रन बनाए, जिसमें 21 चौके शामिल रहे, उनके पास अपना टेस्ट शतक लंच से पहले ही पूरा करने का मौका था. लेकिन लंच से कुछ ओवर्स पहले ही उनकी बल्लेबाजी कुछ धीमी हुई और वह 90 पर नाबाद होकर लंच पर गए और वापस लौटकर शतक पूरा किया. अगर क्रॉली लंच से पहले शतक जमा देते तो किसी टेस्ट के पहले ही सेशन में शतक जड़ने वाले दुनिया के सातवें खिलाड़ी बनते. अभी तक 4 ऑस्ट्रेलियाई, एक पाकिस्तानी और एक भारतीय (शिखर धवन) यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.
The dressing room salutes our fastest ever Test 💯 by an opener 🙌
— England Cricket (@englandcricket) December 1, 2022
🇵🇰 #PAKvENG 🏴 pic.twitter.com/saXdOzaCeu
रावलपिंडी टेस्ट के लिए तैयार की गई इस तरह की पिच की काफी आलोचना हुई. पहले ही दिन पिच पर बॉल की कोई मूवमेंट नहीं दिख रही थी, कमेंट्री कर रहे इंग्लिश कमेंटेटर नासिर हुसैन ने भी इस पिच को एक सड़क जैसी करार दिया. बता दें कि इंग्लैंड की टीम करीब डेढ़ दशक के बाद कोई टेस्ट मैच पाकिस्तान में खेल रही है.
पहले दिन इंग्लैंड ने बनाए 4 विकेट पर 506 रन
पहले दिन (1 दिसंबर) का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम ने 4 विकेट पर 506 रन बना दिए हैं. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टेस्ट मैच के पहले दिन किसी टीम ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. इंग्लैंड ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है.
मैच के पहले दिन इंग्लैंड की तरफ से कुल 4 शतक लगे. ब्रूक ने नाबाद 101, जैक क्राउली ने 122, बेन डकेट ने 107 और ओली पोप ने 108 रनों की पारी खेली. शाहीन शाह आफरीदी की गैरमौजूदगी में पाकिस्तानी गेंदबाज इंग्लैंड के आगे बेबस नजर आए. लेग स्पिनर जाहिद महमूद ने 2 विकेट लिए. मोहम्मद अली और हारिस रउफ को 1-1 सफलता मिली.