इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 जून से लंदन के लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 116 रन बना लिए थे. बेन फोक्स 6 और स्टुअर्ट ब्रॉड 4 रन बनाकर खेल रहे थे. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी, काइल जेमिसन और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट चटकाए हैं.
इससे पहले इंग्लिश तेज गेंदबाजों के तूफान में न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहली पारी में 132 रनों पर ही सिमट गई. टीम के लिए कॉलिन डी ग्रैंडहोम तारणहार बने, जिन्होंने 42 रनों की नाबाद पारी खेलते हुई टीम को 132 के आंकड़े तक पहुंचाया. इंग्लिश फास्ट बॉलर मैटी पॉट्स ने इस मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और पहली ही पारी में 4 विकेट झटक लिए.
The stuff dreams are made of! 👏
— England Cricket (@englandcricket) June 2, 2022
Match Centre: https://t.co/kwXrUr13uJ
🏴 #ENGvNZ 🇳🇿 | @MattyJPotts pic.twitter.com/5AQnLog2sR
पहले बैटिंग का फैसला गलत साबित हुआ
दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. कीवी टीम ने लंच तक 39 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए. इसके बाद टीम के 102 रनों पर 9 खिलाड़ी आउट हुए. आखिर में टिम साउदी ने 26 और ट्रेंट बोल्ट ने 14 रन बनाते हुए टीम को 132 के स्कोर तक पहुंचाया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस टेस्ट से डेब्यू करने वाले मैटी पॉट्स और अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन ने 4-4 विकेट झटके. इनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड और कप्तान बेन स्टोक्स को 1-1 सफलता को मिली.
मैच को 23 सेकंड रोककर शेन वॉर्न को ट्रिब्यूट दिया (वीडियो देखने के लिए क्लिक करें)
मैच में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड दिवंगत शेन वॉर्न को याद किया गया. न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 23 ओवरों के बाद मैच को 23 सेकंड के लिए रोका गया और शेन वॉर्न को ट्रिब्यूट दिया गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. वीडियो में देख सकते हैं कि 23वां ओवर खत्म होने के बाद मैदान पर लगी स्क्रीन पर शेन वॉर्न को दिखाया जाता है. इसी दौरान फैन्स, खिलाड़ी (मैदान के अंदर-बाहर) और अंपायर समेत बाकी सभी ने खड़े होकर वॉर्न के सम्मान में तालियां बजाईं.