आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से है. यदि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में जीत हासिल करती है तो वह खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी. फाइनल मुकाबला 29 जून को ब्रिजटाउन (बारबाडोस) में खेला जाना है.
टी20 वर्ल्ड कप के बीच भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाया है. टाइम ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड की ओर से तेज गेंदबाजों मयंक यादव, आकाश दीप, विजयकुमार वैशाक, तुषार देशपांडे, उमरान मलिक, विद्वाथ कावेरप्पा और यश दयाल को फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट मिला है.

फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट के बाद इन गेंदबाजों का ख्याल बीसीसीआई रखेगा. ऐसे में उनके प्रशिक्षण और चोट संबंधी मुद्दों पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की पैनी निगाहें होंगी. फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट मिलना इन गेंदबाजों के लिए एक अच्छा संकेत है. इससे यह संकेत मिलता है कि ये खिलाड़ी बीसीसीआई के फ्यूचर प्लान का हिस्सा हैं.
मयंक ने आईपीएल 2024 में मचाई तबाही
मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी तूफानी गेंदबाजी से सनसनी मचा दी थी. मयंक ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए चार मैचों में 12.14 की औसत और 6.98 की इकोनॉमी रेट से सात विकेट चटकाए. हालांकि मयंक इंजरी के चलते ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे. तुषार देशपांडे ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी की थी. तुषार को जिम्बाब्वे सीरीज के भी भारतीय टीम में जगह मिली है.
इस साल 28 फरवरी को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी करते हुए कहा था कि ऐसे प्लेयर्स को तेज गेंदबाजी अनुबंध मिलेगा, जो भारत के लिए खेल चुके हैं या खेलने की कतार में हैं. इन तेज गेंदबाजों के पास केंद्रीय अनुबंध नहीं है, लेकिन बीसीसीआई उनका ख्याल रखेगा.
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट (अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 तक)
ग्रेड ए+
रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.
ग्रेड ए
आर. अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या.
ग्रेड बी
सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल.
ग्रेड सी
रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल.
चारों कैटेगरी में इस तरह मिलते हैं रुपये
बता दें कि BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 4 कैटेगरी होती हैं. ए प्लस (A+) कैटेगरी में 7 करोड़, A में 5, B में 3 और सबसे नीचे C कैटेगरी में 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. इन सभी कैटेगरी में प्लेयर्स को शामिल करने के कुछ नियम भी हैं. A+ में ऐसे खिलाड़ियों को रखा जाता है जो तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में खेलते हैं.
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स को इस तरह मिलते हैं रुपये
ग्रेड A+ - 7 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड A - 5 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड B - 3 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड C - 1 करोड़ रुपये सालाना