scorecardresearch
 

KL Rahul T20 WC 2022: ‘टी-20 का सबसे बड़ा फ्रॉड…’, केएल राहुल के फ्लॉप शो पर आगबबूला हुए फैन्स

टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल का फ्लॉप शो टी-20 वर्ल्ड कप में जारी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी केएल राहुल सिर्फ 9 ही रन बना पाए और बड़ा स्कोर करने में फेल हुए. टीम इंडिया के फैन्स अब इस प्रदर्शन पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

Advertisement
X
केएल राहुल का फ्लॉप शो
केएल राहुल का फ्लॉप शो

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला रविवार (30 अक्टूबर) को खेला गया. भारत ने पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो गलत साबित हुआ. एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के उप-कप्तान केएल राहुल फ्लॉप साबित हुए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ राहुल 9 रन बनाकर आउट हुए.

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में यह लगातार तीसरा मैच है, जब केएल राहुल फ्लॉप साबित हुए हो और टीम इंडिया संकट में आ गई हो. भारत ने इससे पहले पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खेले हैं, जिसमें भारत की जीत हुई थी. लेकिन इन दोनों ही मैच में केएल राहुल फ्लॉप साबित हुए थे. 


अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच की बात करें तो केएल राहुल 14 बॉल में 9 रन बनाए. लुंगी नगीदी की बॉल पर केएल राहुल अपना कैच थमा बैठे और आउट हो गए. केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी का पहला ओवर मेडन खेला था, जिसके बाद टीम इंडिया दबाव में आई और बड़े शॉट खेलने के चक्कर में शुरुआती विकेट गिरे.

 

 

कबतक चलेगा फ्लॉप शो?
ऐसा नहीं है कि केएल राहुल पहली बार फेल हुए हो, ये सिलसिला लंबे वक्त से चल रहा है. यही कारण है कि बार-बार केएल राहुल को प्लेइंग-11 से बाहर करने की मांग उठ रही थी. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में केएल राहुल लगातार तीन पारियों में फेल हुए, इसके अलावा पहले उनकी धीमी पारियों ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी थी. 

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में केएल राहुल-
•    बनाम पाकिस्तान- 4 रन, 8 बॉल
•    बनाम नीदरलैंड्स- 9 रन, 12 बॉल
•    बनाम साउथ अफ्रीका- 9 रन, 14 बॉल

सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा फूटा
केएल राहुल के फ्लॉप शो से टीम इंडिया के फैन्स भी खफा हुए हैं. कुछ लोगों ने ट्विटर पर लिखा कि टी-20 में सबसे बड़ा फ्रॉड केएल राहुल ही हैं, जबकि कुछ फैन्स ने लिखा कि केएल राहुल सिर्फ ऑरेन्ज कैप के लिए रन बनाते हैं, कभी भी टीम के लिए रन नहीं बनाते हैं. केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में शामिल करने की मांग की गई. 

Advertisement

 

 

 


 

Advertisement
Advertisement