KL Rahul India vs Sri Lanka: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने धमाकेदार प्रदर्शन कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में मैच विनिंग पारी खेली. राहुल वनडे मैचों में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आए और धमाल मचा दिया.
कोलकाता वनडे मैच में श्रीलंकाई टीम ने 216 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 86 रनों पर ही शुरुआती 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद नंबर-5 पर बैटिंग करने आए केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाकर ही नाबाद लौटे.
राहुल ने खेली नाबाद मैच विनिंग पारी
राहुल ने मैच में 103 गेंदें खेलकर नाबाद 64 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके जमाए. 62.13 के स्ट्राइक रेट से राहुल की यह पारी भले ही धीमी रही हो, लेकिन उन्होंने टीम को नाबाद रहते हुए जीत दिलाई. काफी समय बाद बड़ी टीम के खिलाफ राहुल की यह अच्छी पारी देखने को मिली, जिसने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया.
टी20 में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने वाले केएल राहुल का वनडे में नंबर-5 पोजिशन पर शानदार रिकॉर्ड रहा है. इस बात की गवाही उनके आंकड़े भी देते हैं. नंबर-5 या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए राहुल का औसत 60 से ऊपर का रहा है.
A victory by 4️⃣ wickets for #TeamIndia in the second #INDvSL ODI here in Kolkata and the series is sealed 2️⃣-0️⃣ 👏👏
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/jm3ulz5Yr1 @mastercardindia pic.twitter.com/f8HvDZRJIY
नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल का रिकॉर्ड
पारी - 15
रन - 651
औसत - 54.25
भारतीय टीम का सीरीज पर 2-0 से कब्जा
सीरीज के दूसरे वनडे मैच में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 215 रनों पर ढेर हो गई थी. डेब्यू मैच खेल रहे नुवानिदु फर्नांडो ने 50 रनों की पारी खेली. जबकि कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3 अहम विकेट लिए. कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
216 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने यह मैच 6 विकेट गंवाकर 43.2 ओवर में ही मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच 67 रनों से अपने नाम किया था. इस तरह से तीन मैचों की सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-0 से कब्जा जमा लिया है. अब आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.