scorecardresearch
 

Ind Vs Ban: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, घरेलू क्रिकेट का ये स्टार शामिल

भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया में इन दिनों चोट के कई मामले सामने आ रहे हैं, इस बीच मोहम्मद शमी की जगह जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement
X
जयदेव उनादकट (फाइल फोटो)
जयदेव उनादकट (फाइल फोटो)

बायें हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को चोटिल मोहम्मद शमी की जगह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. उनादकट ने हाल में सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. 

जयदेव उनादकट अभी राजकोट में है और वीजा संबंधित औपचारिकताओं के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं, इसके बाद वह चट्टोग्राम में टीम से जुड़ जाएंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने पीटीआई से इसकी पुष्टि की.

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी हाथ में चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए थे. 31 साल के उनादकट ने अपना एकमात्र टेस्ट मैच 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था. इसके बाद उन्होंने भारत की तरफ से सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.

सौराष्ट्र के कप्तान उनादकट ने विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लिए थे, उन्होंने 10 मैचों मंन 19 विकेट हासिल किए थे. उनादकट ने अभी तक 96 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 353 विकेट लिए हैं.

भारतीय टीम अभी चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है, शमी के अलावा कप्तान रोहित शर्मा तथा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और दीपक चाहर भी चोटिल होने के कारण वनडे श्रृंखला से बाहर हो गए थे. रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में शामिल होने पर भी सस्पेंस बना हुआ है. 

पहले टेस्ट के लिए भारत और बांग्लादेश स्क्वॉड

बांग्लादेश टीम: महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हसन शांटो, मोमिनुल हक, यासिर अली चौधरी, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरूल हसन, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, इबादत हुसैन, शोरीफुल इस्लाम, जाकिर हसन, रेजाऊर रहमान राजा और अनामुल हक बिजॉय.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव. 

 

Advertisement
Advertisement