टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में शुक्रवार (1 जुलाई) से खेला जा रहा है. मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसी दौरान इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मार्क बुचर से एक गलती हो गई.
इस गलती को टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ठीक किया. दरअसल, मौजूदा कमेंटेटर मार्क बुचर ने कहा कि आप टीम इंडिया के पहले तेज गेंदबाज हो, जो कप्तानी कर रहे हैं. कैसा लग रहा है?
बुमराह ने दिया बुचर को यह जवाब
बुचर का यह सवाल सुनकर बुमराह ने मुस्कुराते हुए कहा कि मुझे पहले कपिल देव भी कप्तानी कर चुके हैं. मैं तो कपिल देव के बाद हूं. इतना सुनकर बुचर ने कहा कि कपिल देव तो ऑलराउंडर थे. इस पर बुमराह मुस्कुरा दिए. हालांकि बता दें कि कपिल देव तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर थे. ऐसे में कपिल के बाद ही बुमराह दूसरे फास्ट बॉलर हैं, जो टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं.
England have won the toss & elected to bowl. #ENGvIND pic.twitter.com/KYG4yBEeTG
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 1, 2022
बुमराह भारतीय टेस्ट टीम के 36वें कप्तान
बता दें कि बुमराह भारतीय टेस्ट टीम के 36वें कप्तान हैं. साथ ही वह 1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव के बाद पहले तेज गेंदबाज हैं, जो टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. कपिल देव ने 1983 से 1987 के बीच कप्तानी संभाली थी. उस दौरान उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 34 टेस्ट खेले, जिसमें 4 जीते, 7 हारे और 22 ड्रॉ रहे.
रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह को मिली कप्तानी
दरअसल, यह पांच टेस्ट की सीरीज पिछले साल खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम 2-1 से आगे है. कोरोना के कारण पांचवां टेस्ट रद्द हो गया था, जो अब हो रहा है. पिछली बार सीरीज की शुरुआत विराट कोहली की कप्तानी में हुई थी. इस बार इस सीरीज का अंत बुमराह की कप्तानी में होगा. इस पांचवें टेस्ट से ठीक पहले रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव हुए, जिस कारण बुमराह को कप्तानी सौंपी गई.