scorecardresearch
 

India vs England Women Match: भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर, क्या हैं टी20 वर्ल्ड कप में उम्मीदें?

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 सीजन में भारतीय टीम इंग्लैंड के हाथों 11 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह पहली हार है. टीम के सामने अब सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. जबकि इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है...

Advertisement
X
टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय महिला टीम (Getty)
टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय महिला टीम (Getty)

India vs England Women Match: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 सीजन में धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की थी. टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर सभी को कायल किया था. मगर तीसरा मैच शनिवार (18 फरवरी)  को इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया, जिसमें 11 रनों से हार झेलनी पड़ी.

इस हार के साथ ही भारतीय टीम के अब सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बेहद कम नजर आ रही हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि इंग्लैंड टीम 6 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हैं. इंग्लिश टीम का नेट रनरेट काफी बेहतर है और उसने सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है.

सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों में टक्कर

भारतीय टीम को अब ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी और चौथा मैच आयरलैंड के खिलाफ 20 फरवरी को खेलना है. जबकि इंग्लैंड को अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. पाकिस्तान के भी अभी दो मैच बाकी हैं और उसके इस वक्त 2 पॉइंट्स हैं. ऐसे में कह नहीं सकते कि कौन सेमीफाइनल में जगह पक्की कर पाएगा.

Advertisement

भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण?

यदि भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे हर हाल में आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना होगा. यदि टीम इंडिया बेहतर नेट रनरेट के साथ मैच जीतती है, तो और भी ज्यादा सुखद होगा.
- साथ ही इसी ग्रुप में शामिल पाकिस्तान टीम के इस वक्त 2 पॉइंट्स ही हैं. उसे वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला है. ऐसे में भारतीय टीम को दुआ करनी होगी कि पाकिस्तान अपना एक मैच हार जाए.
- यदि पाकिस्तान अपने दोनों मैच और भारतीय टीम अपना आखिरी मुकाबला जीतती है, तब नेट रनरेट के आधार पर फैसला होगा. फिलहाल, पाकिस्तान का नेट रनरेट बेहतर है. ऐसे में उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद ज्यादा है.

भारतीय महिला टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.

रिजर्व प्लेयर: एस. मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह.

 

Advertisement
Advertisement