scorecardresearch
 

Ind Vs Ire 2nd T20: 12 डिग्री तापमान-बारिश का अनुमान, दूसरे टी-20 का भी मज़ा ना हो जाए बेकार

भारत और आयरलैंड के बीच होने वाला दूसरा टी-20 मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है. डबलिन में मंगलवार को बारिश होने की 70 फीसदी संभावना है, यहां का मौसम कैसा रहने वाला है नज़र डालिए..

Advertisement
X
India Vs Ireland Weather Prediction
India Vs Ireland Weather Prediction
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच
  • मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना

भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच मंगलवार यानी 28 जून को खेला जाना है. टीम इंडिया इस दो मैच की सीरीज़ में पहले ही 1-0 से बढ़त बनाए हुए है. अब कप्तान हार्दिक पंड्या की नज़र क्लीन स्वीप करने पर होगी, लेकिन इसमें मौसम अड़चन पैदा कर सकता है. 

डबलिन में हुए पहले मैच में भी बारिश ने बाधा डाली थी. तब 20-20 ओवर का मैच घटाकर 12-12 ओवर कर दिया गया था, टीम इंडिया ने तब भी इसमें जीत हासिल कर ली थी. अब दूसरे टी-20 को लेकर भी ऐसा ही अनुमान है कि डबलिन में फिर बारिश मज़ा किरकिरा कर सकती है. 

Accuweather के अनुसार, डबलिन में आज लगातार बारिश की संभावना है. यहां 40 से 70 फीसदी तक बारिश होने का अनुमान है, इसमें अधिकतर वक्त वही है जब मैच खेला जाना है. डबलिन में वैसे ही मौसम 18 डिग्री तक रहता है, लेकिन बारिश अगर होती है तो ये तापमान 12 डिग्री तक भी जा सकता है.

टीम इंडिया को पहले मैच में भी ठंड की वजह से काफी दिक्कत हुई थी. स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बताया था कि ठंड की वजह से वह बॉल स्पिन नहीं करवा पा रहे थे और तीन-तीन स्वेटर पहनकर मैच खेल रहे थे. ऐसे में अगर दूसरे टी-20 में भी यही हाल रहता है, तो मैच में काफी मुश्किल होगी. 

Advertisement

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, संजू सैमसन सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या  दिनेश कार्तिक  (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, आवेश खान.

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्रायन, मार्क अडायर, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, कोनोर ओल्फर्ट. 

 

Advertisement
Advertisement