scorecardresearch
 

India vs Australia Delhi Test: फंस गया दिल्ली टेस्ट? ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेला, आज करना होगा कमाल

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में जारी है, जो अब दो दिन में ही फंस गया है. फिलहाल, भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही है. आज तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को हर हाल में कमाल दिखाना होगा.

Advertisement
X
भारतीय टेस्ट टीम (Getty)
भारतीय टेस्ट टीम (Getty)

India vs Australia Delhi Test: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा दिल्ली टेस्ट मैच दो दिन में ही फंस गया है. मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 263 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 262 रन ही बना सकी और इस तरह पहली पारी में मेहमान कंगारू टीम को एक रन की बढ़त मिली.

मैच में दूसरे दिन (18 फरवरी) का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 61 रन बना दिए हैं. अब इसी के आगे से तीसरे दिन का खेल शुरू होगा. कंगारू टीम के ओपनर ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन 16 रन बनाकर नाबाद हैं.

दूसरे दिन उम्मीद पर खरी नहीं उतरी टीम इंडिया

जब ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 263 रनों पर सिमटी. तब दिल्ली टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने बगैर विकेट गंवाए 21 रन बनाकर दिन का खेल खत्म किया था. उस वक्त भारतीय टीम से उम्मीद थी कि दूसरे दिन वह बड़ा स्कोर बनाकर कंगारू टीम के खिलाफ बड़ी बढ़त बनाएगी.

मगर कंगारू टीम ने पूरी बाजी ही पलट दी. टीम इंडिया ने 66 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. चेतेश्वर पुजारा खाता नहीं खोल सके. जबकि श्रेयस अय्यर और श्रीकर भरत दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप हुए और 17 रन ही बना सके. 

Advertisement

कोहली का LBW आउट भी विवादों में रहा

विराट कोहली को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह भी 44 रन बनाकर LBW आउट हो गए. हालांकि उनका यह आउट होना काफी विवादित रहा, क्योंकि ज्यादातर दिग्गजों ने रीव्यू में देखकर यही कहा कि कोहली आउट नहीं थे. मगर अक्षर पटेल ने एक बार फिर टीम की लाज बचाई और उन्होंने 74 रनों की पारी खेलकर स्कोर 262 रनों तक पहुंचाया.

अब तीसरे दिन करना ही होगा कमाल

मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को हर हाल में कमाल करना ही होगा. तेज गेंदबाजी की कमान संभाल रहे मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को शुरुआती सफलताएं दिलानी होंगी. जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी फिरकी का कमाल दिखाना होगा. सभी को मिलकर ऑस्ट्रेलिया को कम से कम स्कोर पर समेटना ही होगा.

 

Advertisement
Advertisement