टी20 सीरीज बराबरी और वनडे सीरीज में परचम लहराने के बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया आज तक साउथ अफ्रीका की सरजमी पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज फैनी डिविलियर्स ने इस सीरीज को बड़ी भविष्यवाणी की है. फैनी ने कहा भारत को इस सीरीज में वनडे वर्ल्ड कप के सुपर स्टार मोहम्मद शमी की कमी खलेगी,
आगे फैनी ने कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी. एक समय एलन डोनाल्ड के साथ खतरनाक जोड़ी बनाने वाले डिविलियर्स ने भारत के तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, शमी और मोहम्मद सिराज की खुलकर तारीफ की. डिविलियर्स ने 26 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले पीटीआई से बातचीत में कहा कि टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने के इरादे से पहुंची है.
उन्होंने कहा,'पहली बार भारतीय टीम के पास ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो कि केवल लेंथ ही नहीं सही लाइन पर गेंदबाजी कर सकते हैं. भारत कई सालों से दक्षिण अफ्रीका का दौरा करता रहा है लेकिन उसके कुछ तेज गेंदबाज ही सही लाइन से गेंदबाजी करते थे, पर अब अब आपके पास बुमराह और सिराज हैं. मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि शमी के नहीं खेलने से बड़ा अंतर पैदा होगा, पर लेकिन सिराज- बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं जो लाइन पर गेंदबाजी कर सकते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज ऑफ स्टंप से लेग स्टंप की तरफ गेंदबाजी करते हैं.'
फैनी ने आगे कहा, 'दक्षिण अफ्रीका के पास ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो अधिक से अधिक गति से गेंदबाजी करने पर ध्यान दे रहे हैं. केवल रबाडा ही अच्छी लाइन पर गेंदबाजी कर सकता है, मेरा मानना है कि भारत के पास दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का यह बहुत अच्छा मौका है.'
फैनी से जब पूछा गया कि शमी की अनुपस्थिति के कारण दोनों टीम के पास सीरीज जीतने का बराबरी का मौका है, इस पर उन्होंने कहा,'मेरा मानना है कि भारत के पास सीरीज जीतने का 65 प्रतिशत मौका है.'

तो मोहम्मद शमी तोड़ देते अनिल कुंबले का रिकॉर्ड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है. कुंबले ने 12 मैचों में 45 विकेट लिए हैं. इसके बाद जवागल श्रीनाथ (8 मैच 43 विकेट), एलन डोनाल्ड (7 मैच 40 विकेट), शॉन पोलाक और डेल स्टेन (8 मैच 39 विकेट ) हैं. वहीं मोहम्मद शमी के नाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 मैचों में 35 विकेट हैं, पर मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से बाहर हैं.
अश्विन रचेंगे ये अनोखा इतिहास, 500 विकेट के क्लब में होंगे शामिल...
टेस्ट सीरीज के तहत टीम इंडिया 2 टेस्ट मैच खेलेगी. इनमें पहला टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) को शुरु होगा. इस दौरान नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज आर अश्विन अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज में अनोखा कारनामा रच सकते हैं. अश्विन ने अब तक 94 टेस्ट मैचों में 489 विकेट लिए हैं. इनमें 34 बार 5 विकेट शामिल हैं. ऐसे में आर अश्विन 500 विकेट लेने के कारनामे से महज 11 विकेट दूर हैं. 2 टेस्ट मैच में अश्विन इसे आसानी से पूरा कर सकते हैं.
भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं. कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट अपने नाम किए. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 10/74 था. वहीं कुंबले वनडे फॉर्मेट में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. कुंबले ने 269 मैचों में 335 वनडे विकेट लिए हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका का ओवरऑल रिकॉर्ड (हेड टू हेड)
कुल टेस्ट मैच: 42, भारत जीता: 15, साउथ अफ्रीका जीता: 17, ड्रॉ: 10
भारत और साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड (साउथ अफ्रीका में जब मैच हुए )
कुल टेस्ट: 23, साउथ अफ्रीका जीता: 12, भारत जीता: 4, ड्रॉ 7
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन, दोपहर 1.30 बजे
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे