India pacer Mohammed Siraj: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अपने पिता को खो दिया था. उन्होंने अपनी भावनात्मक संघर्ष के बारे में कहा कि वह कोविड-19 महामारी के दौरान ‘बायो-बबल’ में रहने के दौरान आने कमरे में अक्सर रोते रहते थे. सिराज आज (13 मार्च) को 29 साल के हो गए.
हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज के पिता मोहम्मद गौस का नवंबर 2020 में संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया था. सिराज इस समय ऑस्ट्रेलिया में थे और वैश्विक महामारी के कारण लागू पृथकवास प्रतिबंधों के कारण वह उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके.
Here's wishing @mdsirajofficial - #TeamIndia speedster & the current ICC Men's ODI No. 1⃣ Bowler - a very happy birthday 🎂 👏 pic.twitter.com/Cdz9Q9auWM
— BCCI (@BCCI) March 13, 2023
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले सिराज ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में कोई भी दूसरे खिलाड़ियों के कमरे में नहीं जा सकता था. ऐसे में हम वीडियो कॉल पर बात करते थे.’
'मेरी मंगेतर मेरा हौसला बढ़ाती थी'
उन्होंने आरसीबी ‘सीजन 2 पॉडकास्ट’ में कहा, ‘श्रीधर सर (भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर) अक्सर फोन पर हाल-चाल पूछते थे. वह पूछते थे कि कि आप कैसे हैं, आपने क्या खाया है. इससे मुझे अच्छा लगता था. उस समय मेरी मंगेतर भी मुझ से फोन पर बात कर मेरा हौसला बढ़ाती थी.’ इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मैं फोन पर कभी नहीं रोया, लेकिन ऐसे मौके आए जब मैं कमरे में रो दिया करता था और फिर बाद में उससे (मंगेतर) बात करता था.’
... जब रवि शास्त्री की बात सच हो गई
सिराज ने बताया कि इस स्थिति में टीम तत्कालीन मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उनका समर्थन कर हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने पिता के निधन के अगले दिन अभ्यास के लिए गया और रवि शास्त्री ने मुझसे कहा कि पिता की दुआएं मेरे साथ है और मैं पांच विकेट लूंगा. जब मैंने ब्रिस्बेन में पांच विकेट लिए तो उन्होंने मुझसे कहा- देखो, मैंने तुमसे क्या कहा था कि तुम पांच विकेट लोगे.’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट में सिराज को आराम दिया गया. शुरुआती तीन टेस्ट में सिराज ने ज्यादा गेंदबाजी (24 ओवर) नहीं की थी. उनका 17 से 22 मार्च तक खेले जाने वाले तीनों वनडे मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना तय है,