टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा का बल्ला आखिरकार चल गया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा है. पुजारा के बल्ले से लंबे समय बाद फिफ्टी निकली है. वह लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 45 रन बनाकर आउट हो गए थे.
पुजारा ने अपनी इस पारी से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. दरअसल, लीड्स टेस्ट की पहली पारी में पुजारा 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. तब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पुजारा के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की थी.
माइकल वॉन ने कहा था चेतेश्वर पुजारा अपना दिमाग खो चुके हैं. वॉन ने कहा. 'ऐसा लगता है कि पुजारा अपना दिमाग खो चुके हैं और अपनी तकनीक भी भूल गए हैं. वो केवल क्रीज पर खड़े होने के लिए खेलते हैं. एंडरसन ने उनको शानदार तरीके से आउट किया. गेंद काफी अच्छी तरह से स्विंग हो रही थी और पुजारा के ऊपर दबाव था.'
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) August 27, 2021
Four! Banged in short and pulled away for four. @cheteshwar1 brings up a fine half-century.
This is his 30th in Test cricket.
Live - https://t.co/FChN8SV3VR #ENGvIND pic.twitter.com/I3lLuCH9MB
खराब फॉर्म में थे पुजारा
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में इससे पहले पुजारा पांच पारियों में 17.75 की औसत से महज 71 रन बनाए थे. इस दौरान वह तीन बार जेम्स एंडरसन और एक बार मार्क वुड का शिकार हुए.
पुजारा ने आखिरी बार शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. तब उन्होंने सिडनी में 193 रनों की पारी खेली थी. चेतेश्वर पुजारा ने इस सीरीज में 521 रन बनाए थे. 33 साल के चेतेश्वर पुजारा का ओवरऑल टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है. लेकिन पिछले कुछ समय से पैट कमिंस, जेम्स एंडरसन जैसे तेज गेंदबाजों का शिकार बनते आए हैं.
मैच में बनी हुई है टीम इंडिया
भारत की पहली पारी महज 78 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रनों का स्कोर किया. उसने 354 रनों की लीड हासिल की. इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया की हालत अच्छी नहीं लग रही थी. 34 के स्कोर पर ही उसे केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा.
लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और पुजारा ने टीम को संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की. रोहित के आउट होने से ये साझेदारी टूटी. वह 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रोहित के आउट होने के बाद पुजारा ने कोहली के साथ साझेदारी की. दोनों तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद नाबाद लौटे. दोनों के बीच 99 रनों की साझेदारी हो चुकी है.