एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन भले ही बारिश ने बहुत सा खेल खराब कर दिया हो, लेकिन जितना भी खेल हो पाया उसमें पूरी तरह से टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला. शुरुआत रवींद्र जडेजा के शतक के साथ हुई और जिसके बाद भारतीय बॉलर्स ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को घुटनों पर ला दिया.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 84 रन था, टीम इंडिया अभी भी 332 रन आगे है. ऐसे में तीसरे दिन जब टीम इंडिया बॉलिंग करने आएगी, तब उसकी नज़र इंग्लैंड को जल्द से जल्द ऑलआउट कर फॉलोऑन खिलाने की होगी. भारत ने अपनी पहली पारी में 416 का स्कोर बनाया था.
जैसे को तैसा...
भारतीय टीम की जब बैटिंग आई, तब उसकी शुरुआत काफी खराब हुई थी. भारत की आधी टीम 98 पर ही आउट हो गई थी, टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल साबित हुआ. लेकिन ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के काउंटर अटैक ने टीम इंडिया को बचाया. दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़े और अंत में भारत का स्कोर 416 तक पहुंच पाया.
क्लिक करें: ‘2007 की याद दिला दी..’, बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह के धमाल से बम-बम हुआ सोशल मीडिया
भारतीय टीम की जब बॉलिंग आई, तब तेज़ गेंदबाज़ों ने इसका पूरा बदला लिया. जिसकी अगुवाई खुद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने की. इंग्लिश टीम की आधी टीम 83 के स्कोर पर ही आउट हो गई थी, इसमें जसप्रीत बुमराह के तीन विकेट, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के एक-एक विकेट शामिल थे.
कप्तान बुमराह ने पहले इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. एलेक्स हील्स और जैक क्रॉली दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. जबकि ओली पॉप भी सिर्फ दस ही रन बना पाए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट कुछ हदतक कंट्रोल में दिखे और उन्होंने 31 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें भी मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बना लिया.
दिन का खेल खत्म होने से पहले मोहम्मद शमी ने नाइट वॉचमैन बनकर आए जैक लीच को चलता किया, जिन्हें एक जीवनदान भी मिला था. ऐसे में दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट खोकर 84 रन रहा. अब भारतीय टीम की नज़र तीसरे दिन अंग्रेज़ों को ऑलआउट करने पर है.