scorecardresearch
 

CPL में चली मोहम्मद नबी की फिरकी, T20 में पहली बार आधी टीम को समेटा

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट लूसिया जॉक्स (St Lucia Zouks) ने मोहम्मद नबी (5/15) के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स (SNP) को 6 विकेट से मात दी.

Advertisement
X
Mohammad Nabi (Getty)
Mohammad Nabi (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CPL में मोहम्मद नबी की तीसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
  • सेंट लूसिया जॉक्स के नबी ने पांच विकेट निकाले
  • त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) की लगातार 5वीं जीत

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट लूसिया जॉक्स (St Lucia Zouks) ने मोहम्मद नबी (5/15) के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स (SNP) को 6 विकेट से मात दी. मौजूदा लीग के 15वें मैच में 35 साल के अनुभवी अफगान ऑफ स्पिनर ने टी-20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट हासिल किए. नबी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)  से खेलते हैं.

गुरुवार को क्वीन्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स (SNP) ने 110/9 रन बनाए. मोहम्मद नबी की उम्दा गेंदबाजी के आगे टीम ने एक समय अपने पांच विकेट महज 38 रनों पर गंवा दिए थे. नबी ने सीपीएल के इतिहास में तीसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 15 रन देकर 5 विकेट निकाले.

सीपीएल: पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

1. शाकिब अल हसन (Tridents)- 4.0-1-6-6
2. सोहेल तनवीर (Amazon)- 4.0-1-3-5
3. मोहम्मद नबी (Zouks)- 4.0-0-15-5

सेंट लूसिया जॉक्स (St Lucia Zouks) ने 111 रनों के आसान लक्ष्य को 14.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही प्वाइंट टेबल में वह 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि छह टीमों के टूर्नामेंट में सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स सबसे नीच है.

Advertisement

दिन के दूसरे मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने गयाना अमेजन वॉरियर्स (GAW) को 7 विकेट से मात देकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. गयाना को 112/7 रनों पर रोकने के बाद उसने 18.2 ओवरों में (115/3) में तीन विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. 3 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट लेने वाले कैरेबियाई स्पिनर खारी पियरे मैन ऑफ द मैच रहे. अमेजन वॉरियर्स 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के साथ चौथे स्थान पर है.  

Advertisement
Advertisement