कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट लूसिया जॉक्स (St Lucia Zouks) ने मोहम्मद नबी (5/15) के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स (SNP) को 6 विकेट से मात दी. मौजूदा लीग के 15वें मैच में 35 साल के अनुभवी अफगान ऑफ स्पिनर ने टी-20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट हासिल किए. नबी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से खेलते हैं.
गुरुवार को क्वीन्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स (SNP) ने 110/9 रन बनाए. मोहम्मद नबी की उम्दा गेंदबाजी के आगे टीम ने एक समय अपने पांच विकेट महज 38 रनों पर गंवा दिए थे. नबी ने सीपीएल के इतिहास में तीसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 15 रन देकर 5 विकेट निकाले.
This man is unstoppable at the moment! Another @Dream11 MVP crown for Mohammad Nabi! #CPL20 #CricketPlayedLouder #SLZvSKP pic.twitter.com/DjcFJ1Mcww
— CPL T20 (@CPL) August 27, 2020
सीपीएल: पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
1. शाकिब अल हसन (Tridents)- 4.0-1-6-6
2. सोहेल तनवीर (Amazon)- 4.0-1-3-5
3. मोहम्मद नबी (Zouks)- 4.0-0-15-5
सेंट लूसिया जॉक्स (St Lucia Zouks) ने 111 रनों के आसान लक्ष्य को 14.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही प्वाइंट टेबल में वह 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि छह टीमों के टूर्नामेंट में सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स सबसे नीच है.
Khary Pierre takes the @Dream11 MVP crown for match 16 #CPL20 #CricketPlayedLouder #GAWvTKR pic.twitter.com/E8rwSTEC8f
— CPL T20 (@CPL) August 28, 2020
दिन के दूसरे मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने गयाना अमेजन वॉरियर्स (GAW) को 7 विकेट से मात देकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. गयाना को 112/7 रनों पर रोकने के बाद उसने 18.2 ओवरों में (115/3) में तीन विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. 3 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट लेने वाले कैरेबियाई स्पिनर खारी पियरे मैन ऑफ द मैच रहे. अमेजन वॉरियर्स 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के साथ चौथे स्थान पर है.