scorecardresearch
 

Chetan Sharma: 'तो फिर हटाया क्यों था…', 50 दिन बाद फिर चीफ सेलेक्टर बने चेतन शर्मा, BCCI पर भड़के फैन्स

बीसीसीआई ने नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान किया तो हर कोई हैरान रह गया. क्योंकि जिन चेतन शर्मा को टी-20 वर्ल्ड कप के बाद हटाया गया था एक बार फिर उन्हें ही चीफ सेलेक्टर बना दिया गया है. इसपर फैन्स का क्या रिएक्शन आया है, जानिए...

Advertisement
X
चेतन शर्मा फिर बने चीफ सेलेक्टर
चेतन शर्मा फिर बने चीफ सेलेक्टर

भारतीय टीम शनिवार को जब श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में उतरने की तैयारी में थी, उससे कुछ वक्त पहले ही बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया. बोर्ड द्वारा नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान किया गया. जिसमें चेतन शर्मा को एक बार फिर चीफ सेलेक्टर बना दिया गया है. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद एक्शन के नाम पर जिन चेतन शर्मा को हटाया गया, फिर उन्हीं की वापसी करवाई गई और इससे फैन्स काफी नाराज़ हैं और हर किसी ने बीसीसीआई पर गुस्सा निकाला है. 

टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जब सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारकर बाहर हुई, टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हुए. इसके बाद बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी को हटा दिया था. तब इसे कड़ा एक्शन कहा गया और बर्खास्तगी का नाम दिया गया. 

हालांकि, कुछ वक्त बाद उसी कमेटी ने श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज़ के लिए टीम का चयन किया और अब चेतन शर्मा एक बार फिर नए चीफ सेलेक्टर के तौर पर वापसी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स ने बीसीसीआई पर अपना गुस्सा निकाला. 

सोशल मीडिया पर फैन्स द्वारा कमेंट किया गया कि अगर चेतन शर्मा को ही वापस लाना था, तो फिर उन्हें वर्ल्ड कप के बाद बर्खास्त क्यों किया था. कुछ लोगों ने कहा कि बीसीसीआई द्वारा यह सबसे घटिया फैसला लिया गया है. जबकि कुछ लोगों ने कबा कि टीम इंडिया यहां एक और वर्ल्ड कप हारने की तैयारी कर चुकी है. 

टीम इंडिया की नई सेलेक्शन कमेटी
1.  
  चेतन शर्मा (चेयरमैन)
2.    शिव सुंदर दास
3.    सुब्रतो बनर्जी
4.    सलिल अंकोला
5.    श्रीधरन शरथ  

 

Advertisement
Advertisement