scorecardresearch
 

BWF World Championship: वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिंधु का धमाल, 24 मिनट में जीता मैच, लक्ष्य-श्रीकांत भी चमके

पीवी. सिंधु ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में धमाकेदार शुरुआत की है. अपने पहले मुकाबले में सिंधु ने सिर्फ 24 मिनट में जीत दर्ज की. मंगलवार का दिन चैम्पियनशिप में भारत के लिए शानदार रहा.

Advertisement
X
PV Sindhu (File Pic)
PV Sindhu (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत के लिए बेहतर दिन
  • पीवी. सिंधु, लक्ष्य सेन, श्रीकांत ने जीता मैच

BWF World Championship: BWF वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मंगलवार को भारत के लिए शानदार दिन रहा. पूर्व चैम्पियन पीवी सिंधु ने अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ की है. पीवी सिंधु ने अपने पहले मुकाबले में स्लोवाकिया मार्टिना को 21-7, 21-9 से मात दी. 

पीवी सिंधु के अलावा लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत ने भी अपने पहले मुकाबले जीत दर्ज की है. साथ ही भारत को मेंस डबल्स में एस. रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी की जोड़ी ने ताइपे की जोड़ी को मात दी.  

अगर पीवी सिंधु के मैच की बात करें तो उन्हें सिर्फ अपना मैच जीतने में 24 मिनट लगा. पीवी सिंधु ने मैच की शुरुआत 4-1 से की थी, जिसके बाद स्कोर 11-4 तक भी पहुंचा. लेकिन इसके बाद पीवी सिंधु ने तेजी से स्कोर करना शुरू किया. पीवी सिंधु ने अपने दोनों सेट 21-7, 21-9 से जीते. 

पीवी सिंधु के अलावा लक्ष्य सेन ने जापान के केंता निशिमोटो 22-20, 15-21, 21-18 को मात दी. मेंस डबल में एस. रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी ने ताइपे के ली-झे हुई, यांग पो को 27-25, 21-17 को मात दी. भारतीय जोड़ी ने 43 मिनट में अपना मुकाबला जीता. 

Advertisement

हालांकि, भारत के सौरभ शर्मा, अनुष्का पारिख की जोड़ी को अपने मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. मलेशियाई जोड़ी ने दोनों को 21-8, 21-18 से मात दी है. 

भारत के स्टार प्लेयर किदांबी श्रीकांत ने चीन के ली शी फेंग को अफने पहले मुकाबले में हराया. किदांबी पहले सेट में पिछड़ गए थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने लगातार दो सेट में जीत दर्ज की. किदांबी का स्कोर 15-21, 21-18, 21-19 रहा. 

 

Advertisement
Advertisement