Nz Vs Ban, Worst Review Ever: मैच की सरगर्मी में कई बार जोश-जोश में ऐसे फैसले हो जाते हैं, जिनपर बाद में पछतावा होता है. ऐसा ही कुछ बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच में हुआ. जब बांग्लादेश की टीम ने एक ऐसा रिव्यू लिया, जिसको देखकर कमेंटेटर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
दरअसल, न्यूज़ीलैंड के वेंलिग्टन में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने हैं. बांग्लादेश ने शानदार खेल दिखाते हुए यहां न्यूजीलैंड की हालत खराब कर दी है. लेकिन इसी बीच मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि हर किसी को हंसी आ गई.
तस्कीन अहमद की बॉल पर जब रॉस टेलर के बल्ले पर बॉल लगी, तब बांग्लादेश ने रिव्यू ले लिया. तस्कीन अहमद ने यॉर्कर लेंथ बॉल डाली, जो बिल्कुल रॉस टेलर के पैरों के पास जाकर लगी. अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया, लेकिन बांग्लादेश ने रिव्यू ले लिया.
This could be the worst review in the history of cricket. #NZvBAN #Cricket pic.twitter.com/DBBzDexiIl
— Eddie Summerfield (@eddiesummers) January 4, 2022
जब रिप्ले दिखाया गया, तब दिखा कि बॉल तो बल्ले के बीच में ही लगी है. रिप्ले देखकर कमेंटेटर्स भी हंस पड़े और बोला कि अंपायर का फैसला बिल्कुल सही था. बॉलर की बात मानकर रिव्यू के लिए जाना बांग्लादेशी कप्तान मोमिनुल हक को काफी महंगा पड़ा और टीम को रिव्यू गंवाना पड़ा.
सोशल मीडिया पर भी लोग इस रिव्यू के वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं और इसे अबतक का सबसे घटिया रिव्यू करार दे रहे हैं. बता दें कि बांग्लादेश ने इस मैच में ज़बरदस्त खेल दिखाया है. पहली पारी में न्यूजीलैंड को 328 पर समेट कर बांग्लादेश ने खुद 458 रन बनाए और दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड की हालत खस्ता है.