Australia vs England, Ashes 2nd Test Day 1: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का दूसरा मुकाबला गुरुवार (4 दिसंबर) से ब्रिस्बेन के द गाबा में शुरू हुआ. मुकाबला डे-नाइट है और पिंक बॉल से खेला जा रहा है. मुकाबले में पहले दिन स्टम्प तक इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 325 रन बनाए. जो रूट 135 और जोफ्रा आर्चर 32 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने अब तक 6 विकेट झटके हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पर्थ में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को 8 विकेट से जीता था. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब एक बार फिर उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेगी. दूसरी ओर मेहमान टीम इस मैच को जीतकर कमबैक करना चाहेगी.
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की पहली पारी में शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बेन डकेट को चलता कर दिया, जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद स्टार्क ने अपने अगले ओवर में ओली पोप को भी 0 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. पोप के आउट होने के समय इंग्लैंड का स्कोर 5/2 था. यहां से जो रूट और जैक क्राउली ने इंग्लिश टीम को संभाला. रूट और क्राउली के बीच 117 रनों की साझेदारी हुई. क्राउली ने 11 चौके की मदद से 93 बॉल पर 76 रन बनाए. क्राउली को माइकल नेसर ने चलता किया.
इसके बाद मिचेल स्टार्क ने हैरी ब्रूक (31 रन) को आउट करके अपनी टीम को चौथी सफलता दिलाई. बेन स्टोक्स (19 रन) को जोश इंगलिस ने शानदार थ्रो पर रन आउट किया. जबकि जेमी स्मिथ (0 रन) को स्कॉट बोलैंड ने बोल्ड किया. स्मिथ के आउट होने के समय इंग्लैंड का स्कोर 211/6 था. विल जैक्स (19 रन) और गस एटकिंसन (4 रन) और ब्रायडन कार्स (0) भी कुछ खास नहीं कर पाए.
रूट का ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक
विकेटों के पतझड़ के बीच जो रूट अपना 40वां टेस्ट शतक पूरा करने में सफल रहे. रूट ने 11 चौके की मदद से 182 बॉल पर शतक पूरा किया, जो ऑस्ट्रेलिया में उनका पहला टेस्ट शतक रहा. रूट का साथ जोफ्रा आर्चर ने भी शानदार तरीके से दिया है और आखिरी विकेट के लिए दोनों ने अब तक 61 रन जोड़े हैं.
इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए. उस्मान ख्वाजा और नाथन लायन इस मैच में नहीं उतरे. उनकी जगह क्रमश: जोश इंगलिस और माइकल नेसर को मौका मिला. दूसरी ओर इंग्लिश टीम ने मार्क वुड के स्थान पर विल जैक्स को उतारा.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: ट्रेविस हेड, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और ब्रेंडन डॉगेट.
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर.
एशेज में किसका पलड़ा रहा है भारी?
ऑस्ट्रेलिया 2017-18 से लगातार एशेज सीरीज अपने पास रखे हुए है. इंग्लिश टीम ने आखिरी बार 2015 में एशेज जीती थी. जब इंग्लैंड पिछली बार ऑस्ट्रेलिया गया था, तो उसे 0-4 से बुरी तरह हार मिली थी. इंग्लिश टीम ने 2010-11 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर कोई एशेज सीरीज नहीं जीती है. दोनों टीमों की पिछली सीरीज 2023 में इंग्लैंड में हुई, जो 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यह 74वीं एशेज सीरीज है. इससे पहले 73 सीरीज में से ऑस्ट्रेलिया ने 34 जीती. जबकि इंग्लैंड के खाते में 32 सीरीज जीत गई. सात सीरीज ड्रॉ पर भी समाप्त हुई. ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 36 सीरीज में से मेजबान टीम ने 20, वहीं इंग्लैंड ने 14 सीरीज अपने नाम की. पिछली 5 सीरीज की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया ने 2 और इंग्लैंड ने एक सीरीज में जीत हासिल की. 2 सीरीज बराबरी पर छूटी. डॉन ब्रैडमैन ने एशेज में सबसे ज्यादा 5028 रन बनाए हैं. शेन वॉर्न 195 विकेट लेकर एशेज के सबसे सफल गेंदबाज हैं.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 362 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान कंगारू टीम ने 153 मैचों में जीत हासिल की. जबकि इंग्लिश टीम ने 112 मुकाबलों में जीत हासिल की. 97 टेस्ट मैच ड्रॉ पर भी छूटे. यानी आंकड़ों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी रहा है.
ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड (हेड टू हेड)
कुल टेस्ट मैच: 362
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 152
इंग्लैंड ने जीते: 112
ड्रॉ: 97
एशेज सीरीज का शेड्यूल (2025–26)
पहला टेस्ट: 21–25 नवंबर, पर्थ, ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता
दूसरा टेस्ट: 4-8 दिसंबर, गाबा, ब्रिस्बेन (D/N),
तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसंबर, एडिलेड ओवल, सुबह 5 बजे
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न, सुबह 5 बजे
पांचवां: 4-8 जनवरी, सिडनी, सुबह 5 बजे
(मुकाबले की टाइमिंग भारतीय समयानुसार)