भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे वनडे मैच को बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है. सुबह से रुक रुककर हो रही बारिश की वजह से बार बार खेल में अड़चन आ रही थी.
इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ट्राई सीरीज का पांचवां एकदिवसीय क्रिकेट मैच बारिश के चलते देर से शुरू हुआ. जॉर्ज बेली ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. पहले 16 ओवरों में टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाए हैं. ओपनर अजिंक्य रहाणे 28 रन बना कर खेल रहे हैं. उनका साथ दे रहे हैं उप कप्तान विराट कोहली. इससे पहले ऑउट ऑफ फॉर्म चल रहे शिखर धवन एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए. उन्होंने केवल 8 रनों का योगदान दिया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अंबाती रायडू ने तेज 23 रनों का योगदान दिया.
टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन. पहली चार गेंदें फेंकने के बाद ही फ्लड लाइट को ऑन करना पड़ा. 2.4 ओवरों के बाद ही एक बार फिर खेल को रोकना पड़ा. इस समय भारतीय टीम का स्कोर था 6 विकेट बिना किसी नुकसान के.
जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो उसे 44 ओवरों का कर दिया गया. अब एक गेंदबाज अधिकतम 9 ओवर फेंक सकता है और पहला पॉवर प्ले 9 ओवरों का होगा जबकि दूसरा चार ओवरों का.
टीमें :
ऑस्ट्रेलिया - जॉर्ज बेले (कप्तान), एरॉन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, गुरिंदर संधू, ब्रैड हेडिन (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, मिशेल स्टार्क, जोश
हैजलवुड, जेवियर डोहार्टी.
भारत - महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, स्टुअर्ट बिन्नी या रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी, उमेश यादव, इशांत शर्मा.