ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लायन ने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन एक बड़ा कीर्तिमान रचा. लायन ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. लायन से आगे शेन वॉर्न हैं, जिन्होंने 708 टेस्ट विकट झटके थे.
(Photo: Getty Images)
इंग्लिश सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को क्लीन बोल्ड करते ही नाथन लायन ने ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. नाथन लायन अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के 563 टेस्ट विकेटों से आगे निकल चुके हैं. यह पल सिर्फ एक विकेट गिरने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कमेंट्री बॉक्स में बैठे ग्लेन मैक्ग्रा की वायरल प्रतिक्रिया के कारण भी खास बन गया.
(Photo: Getty Images)
जैसे ही बेन डकेट का विकेट गिरा, कैमरे तुरंत ग्लेन मैक्ग्रा की ओर घूम गए, जो कमेंट्री बॉक्स में बैठे थे. मैक्ग्रा ने मजाकिया अंदाज में गुस्से का नाटक करते हुए कुर्सी को एक तरफ फेंका. उनकी यह मेजदार प्रतिक्रिया देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
Glenn McGrath's reaction to Nathan Lyon passing him on the all-time Test wickets list was absolutely hilarious 🤣 #Ashes pic.twitter.com/1jTM06M8me
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2025
(Photo: Kerala Cricket Association)
नाथन लायन ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर मैच का रुख ऑस्ट्रेलिया की ओर मोड़ दिया. इंग्लैंड की टीम बिना विकेट खोकर 37 रन बना चुकी थी, तभी कप्तान पैट कमिंस ने सीरीज का अपना पहला विकेट लेते हुए जैक क्राउली को आउट किया. फिर लायन का जलवा देखने को मिल. इंग्लैंड के 15 गेंदों में तीन विकेट गिर गए.
(Photo: Getty Images)
नाथ लायन ने पहले ओली पोप को आउट कर ग्लेन मैक्ग्रा की बराबरी की और फिर बेन डकेट को चलता कर उन्हें पीछे छोड़ दिया. डकेट फ्लाइटेड गेंद को सही से पढ़ नहीं पाए और गेंद उनके ऑफ स्टम्प से टकरा गई. इस विकेट के साथ लायन के नाम 564 टेस्ट विकेट हो गए.
(Photo: Getty Images)
यह उपलब्धि इसलिए भी खास रही क्योंकि नाथन लायन को दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था. उस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर एशेज सीरीज में 2–0 की बढ़त बना ली थी. एडिलेड में लायन की वापसी ने साबित कर दिया कि टेस्ट क्रिकेट में उनका महत्व अब भी बरकरार है, भले ही हालात तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल क्यों ना हो.
(Photo: Getty Images)
मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 371 रन बनए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलेक्स कैरी न शानदार 106 रनों का योगदान दिया. उस्मान ख्वाजा (82 रन) और मिचेल स्टार्क (54 रन) ने भी उपयोगी इनिंग्स खेलीं.
(Photo: Getty Images)
इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में पांच विकेट झटके, जिसमें मिचेल स्टार्क का विकेट भी शामिल था. स्टार्क ने दूसरे दिन (18 दिसंबर) की सुबह आक्रामक बल्लेबाजी की, लेकिन आर्चर की अंदर आती गेंद ने उनकी पारी का अंत कर दिया. हालांकि दूसरे दिन की कहानी नाथन लायन और ग्लेन मैक्ग्रा की वो मुस्कान भरी प्रतिक्रिया के नाम रही.
(Photo: Getty Images)