scorecardresearch
 

Mulank 2 Jyotish 08 June 2025 Numerology Prediction: मूलांक 2 वालों का उत्साह मनोबल बना रहेगा, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Mulank 2 Jyotish 08 June 2025 Numerology Prediction: सभी प्रसन्न और सहयोगी रहेंगे. भ्रमण मनोरंजन पर जाएंगे. सुखद सूचना मिलेगी. श्रेष्ठ जनों के आतिथ्य मौका बनेगा. सभी का साथ समर्थन बना रहेगा. समता सामंजस्यता रखेंगे. गरिमा गोपनीयता बढ़ेगी.

Advertisement
X
Radix 2
Radix 2

नंबर 2
8 जून 2025 का मूलांक 8 और भाग्यांक 5 है. अंक 2 के लिए आज का दिन श्रेष्ठता का सूचक है. अनुबंधों में गति आएगी. प्रभावशाली प्रदर्शन बनाए रहेंगे. जिम्मेदारों और वरिष्ठों से सहजता बढ़ाएंगे. व्यावसायिक क्षेत्र में सफल होंगे. कामकाजी प्रयासों में रुटीन बेहतर बनाए रहेंगे. करीबियों का साथ समर्थन पाएंगे. इच्छित विषयों को आगे बढ़ाएंगे. चंद्रमा के अंक 2 का व्यक्ति अन्य की भावनाओं का आदर करता है. सच्चे और निष्छल प्रेम पर बल देता है. सहयोगी और मित्र होता है. आज इन्हें कार्यगति तेज बनाए रखना है. सभी से विनम्रता से पेश आएंगे. बड़प्पन दिखाएंगे. सक्रियता व संवार बढ़ाएंगे. साहस पराक्रम बनाए रखेंगे.  

मनी मुद्रा- पेशेवर प्रयासों में हितलाभ बेहतर बनाए रहेंगे. विविध प्रयास संवार पर रहेंगे. चहुंओर इच्छित परिणाम बनेंगे. लोगों की बातों में आने से बचेंगे. समय एवं उूर्जा का संतुलन बढाएंगे. प्रबंधन पर जोर रहेगा. उम्मीद से अधिक सफलता मिलेगी. व्यवस्था पर भरोस रखेंगे. अवरोधों में कमी आएगी. पहल बनाए रखेंगे.  

पर्सनल लाइफ- संबंधों में मिठास बनी रहेगी.  ं परिवार में हर्ष आनंद रहेगा. अपनों से प्रेम विश्वास पाएंगे. सभी प्रसन्न और सहयोगी रहेंगे. भ्रमण मनोरंजन पर जाएंगे. सुखद सूचना मिलेगी. श्रेष्ठ जनों के आतिथ्य मौका बनेगा. सभी का साथ समर्थन बना रहेगा. समता सामंजस्यता रखेंगे. गरिमा गोपनीयता बढ़ेगी.  

हेल्थ ऐंड लिविंग- उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएंगे. खानपान संवारेंगे. उत्साह मनोबल बना रहेगा. सुख सौख्य बढ़ेगा. स्वास्थ्य संवार पर रहेगा. आशंकाओं से मुक्त रहेंगे.  

फेवरेट नंबर- 1 2 5 7 8

Advertisement

फेवरेट कलर- लाइट पिंक

एलर्ट्स- धर्म संस्कार बनाए रखें. कार्य समय पर करें. योग प्राणायाम बढ़ाएं.  
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement