scorecardresearch
 

Navpancham Rajyog 2026: 2026 की शुरुआत में बनेगा नवपंचम राजयोग, इन 3 राशियों के लिए नया वर्ष लाएगा खुशियों की सौगात

Navpancham Rajyog 2026: 2026 की शुरुआत में शनि और बुध के मिलन से नवपंचम राजयोग बन रहा है, जो कई राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर आ रहा है. यह योग करियर में उन्नति, आर्थिक लाभ और सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला भी माना जा रहा है. इस राजयोग के बनने से लकी राशियों को शुभ समाचारों की प्राप्ति भी होगी.

Advertisement
X
साल 2026 में शनि बुध की युति से बनेगा नवपंचम राजयोग (Photo: ITG)
साल 2026 में शनि बुध की युति से बनेगा नवपंचम राजयोग (Photo: ITG)

Navpancham Rajyog 2026: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब भी कोई ग्रह शुभ राजयोग का निर्माण करता है तो उसका सीधा सीधा प्रभाव देश-दुनिया पर भी देखने को मिलता है. दरअसल, साल 2026 की शुरुआत में शनि और बुद्धि के दाता बुध 30 साल बाद नवपंचम राजयोग का निर्माण करने जा रहे हैं. नवपंचम राजयोग के बनने से कई राशियों को फायदा होगा और आर्थिक लाभ भी होगा. चलिए जानते हैं उन राशियों के बारे में जिनकी नवपंचम राजयोग बनने से किस्मत चमकेगी. 

मिथुन

मिथुन राशि वालों के लिए नवपंचम राजयोग करियर में बड़ा मोड़ ला सकता है. लंबे समय से अटके काम पूरे होने लगेंगे. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यापारियों को नए क्लाइंट और फायदे के सौदे मिलेंगे. पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े लोगों के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा.

कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए यह योग आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाला होगा. अचानक धन लाभ, निवेश से फायदा और आय के नए स्रोत बनने के संकेत बन रहे हैं. परिवार में सुख-शांति बढ़ेगी. संपत्ति से जुड़े मामलों में लाभ मिल सकता है. भाग्य का सहयोग मिलने से निर्णय सही साबित होंगे.

मकर

मकर राशि वालों के लिए नवपंचम राजयोग आत्मविश्वास और मान-सम्मान में वृद्धि करेगा. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. जो लोग रचनात्मक क्षेत्र, मीडिया या शिक्षा से जुड़े हैं, उन्हें खास सफलता मिल सकती है. पारिवारिक जीवन भी पहले से अधिक संतुलित रहेगा.

Advertisement

क्या होता है नवपंचम राजयोग?

साल 2026 की शुरुआत में ग्रहों की खास स्थिति से नवपंचम राजयोग बन रहा है. वैदिक ज्योतिष में यह योग तब बनता है, जब कुंडली के पंचम और नवम भाव आपस में संबंध बनाते हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, इस योग के बनने से जातकों को आकस्मिक लाभ, करियर में उन्नति और भाग्य के प्रबल होने का संकेत भी मिलता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement