राजस्थान के जयपुर में पशु क्रूरता का खौफनाक वीडियो सामने आया है. यहां एक युवक ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. युवक ने पहले स्ट्रीट डॉग को लोहे के सरिये से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा. फिर कुत्ते को बाइक से बांध कर घसीटा हुआ ले गया और फेंक दिया. पुलिस के संज्ञान में आने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो जयपुर के करणी विहार इलाके की राजविहार कॉलोनी का है. बीती 1 मई देर रात प्रकाश ब्रजवासी अपने पालतू कुत्ते को गली में घुमा रहा था. तभी उसका कुत्ता गली में घूम रहे एक स्ट्रीट डॉग के साथ खेलने लगा.
घर से सरिया लाकर कुत्ते पर किया वार
बस यही बात प्रकाश ब्रजवाली को अच्छी नहीं लगी. वह अपने कुत्ते को घर छोड़ने गया और लोहे का सरिया लेकर आया. फिर उसने स्ट्रीट डॉग पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी.
इसके बाद आरोपी ने मरे हुए कुत्ते को अपनी बाइक से बांधा और उसके घसीटते हुआ ले गया. इसके बाद कुत्ते के शव को कचरे के ढेर के पास फेंक दिया. कॉलोनी में रहने वाले देव शर्मा ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस घटना के सामने आने के बाद पशु प्रेमी ने थाने में आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.