राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur Rajasthan) में एक शादी समारोह में दूल्हा और दुल्हन ने एक साथ खाना खाया. इसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई. दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. शादी में 16 लोगों की हालत खराब हो गई. इनमें दूल्हा-दुल्हन और दो बच्चों सहित पांच लोगों को रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि शादी में इन लोगों को पीने के लिए जो छाछ दी गई थी, उसमें छिपकली मरी पड़ी मिली है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला पहाड़ी थाना इलाके के गांव अतवी का है. गांव में निजामुद्दीन नाम के युवक की शादी थी. शादी में लोगों को छाछ पीने को दी गई थी. छाछ पीने के बाद 16 लोगों की तबीयत खराब हो गई. बताया जा रहा है कि छाछ में छिपकली मरी पड़ी थी. जिसकी वजह से 16 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए.
यह भी पढ़ेंः गुजरात: कांग्रेस नेता की पार्टी में नॉनवेज खाने वाले 1200 लोगों को फूड पॉइजनिंग! अस्पताल में भर्ती
छाछ पीने वालों में बच्चे भी शामिल थे. तबीयत बिगड़ने के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. भरतपुर में इस शादी समारोह के दौरान लड़का और लड़की पक्ष के तमाम लोग इकट्ठे हुए थे. इस दौरान छाछ पीने से 16 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. सभी को अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दूल्हा-दुल्हन और दो बच्चों सहित पांच लोगों को रेफर कर दिया गया है.