राजस्थान के नागौर में एक शख्स ने लड़की से दोस्ती की. फिर होटल में ले जाकर प्रेमिका से रेप किया. इस दौरान आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिया. विरोध करने पर जमकर मारपीट की. इसके बाद जाते समय प्रेमिका की सोने की चेन लेकर फरार हो गया. पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, नागौर के महिला थाने में एक पीड़िता शिकायत लेकर पहुंची. पीड़िता ने शिकायत में पुलिस को बताया कि खरनाल गांव का रहने वाला महावीर ने उसके साथ पहले दोस्ती की थी. दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे. इस दौरान दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद महावीर ने उसको होटल में मिलने बुलाया. फिर उसने होटल में ही उससे रेप किया.
ये भी पढ़ें- MP: शादी के एक दिन पहले दुल्हन के साथ प्रेमी ने किया रेप, टूटी शादी, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
आरोपी ने फोटो और वीडियो कर दिया वायरल
इस दौरान आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो खींच लिया. वीडियो और फोटो बनाने का विरोध किया, तो महावीर ने उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं आरोपी जाते समय मेरी सोने की चेन लेकर फरार हो गया. जब मैंने चेन मांगी, तो उसने मेरी फोटो और वीडियो वायरल कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
महिला थाना के उप निरीक्षक कन्हैया लाल शर्मा ने बताया कि हमारे थाने में एक पीड़िता ने रिपोर्ट दी. जिसमें बताया गया कि खरनाल के सुनारों का मोहल्ला के रहने वाला महावीर ने होटल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए. आरोपी उसकी सोने की चेन लेकर फरार हो गया. उसने जब सोने की चेन वापस मांगी, तो आरोपी ने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.