बिहार से यूपी और बंगाल से लेकर राजस्थान तक सीबीआई उन दागियों की तलाश कर रही है जिन्होंने 24 लाख बच्चों के सपनों पर चोट की. नीट पेपर में धांधली हुई अब ये कोई राज नहीं रह गया. तीन राज्यों में बडे पैमाने पर जांच और एक्शन हो रहा है. बिहार में स्कूल प्रिंसिपल समेत 20 आरोपी शिकंजे में हैं.