मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में जानलेवा हमला हुआ. रात करीब 2:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति फायर एग्जिट से घर में घुसा और मेड को बंधक बनाने की कोशिश की. सैफ के आने पर उसने चाकू से 6 वार किए, जिसमें दो गहरे जख्म हुए. हमलावर ने 1 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी. सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और हमलावर की तलाश जारी है. इस घटना से बॉलीवुड में सनसनी फैल गई है और कई सेलेब्स ने चिंता जताई है.