दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के तारीखों के ऐलान के बाद सियासी पारा बढ़ गया है. सीएम आवास को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ता जा रहा है. AAP नेता पहले सीएम आवास गए और अंदर जाने की जिद पर सड़क पर बैठ गए. उसके बाद प्रधानमंत्री आवास जाने की कहकर निकले तो वहां भी रास्ते में पुलिस ने रोक दिया. इस बीच, बीजेपी नेता भी बंगले विवाद में कूद पड़े और सीएम आतिशी के बंगले पर पहुंच गए.