बाहर से चमक दमक, ग्लैमर और जगमगाता दिखने वाला बॉलीवुड भीतर से कितना बदरंग और बदसूरत है. उसकी नई सच्चाई आरोपों की शक्ल में एक बार फिर सामने आ गई है. अभिनेत्री पायल घोष ने बहुत बड़े निर्माता निर्देशक, अभिनेता और ट्वीटर पर वक्ता बने अनुराग कश्यप पर आरोपों के ऐसे तीर चलाए कि अनुराग के चरित्र की चिंदिया उड़ गईं. मगर पायल घोष के आरोपों ने एक बार फिर सामने रख दी है, बॉलीवुड की 'डर्टी पिक्चर!' देखें हल्लाबोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.