यूपी के चुनावी मुकाबले में आज जबरदस्त गर्मी आने वाली है. स्मृति ईरानी तीसरी बार अमेठी से पर्चा भरेंगी. अब सबकी दिलचस्पी ये जानने में है कि राहुल गांधी क्या करते हैं. उधर, राजनाथ सिंह भी तीसरी बार लखनऊ के मैदान में उतर रहे हैं. इन दोनों हाईप्रोफाइल नामांकन को बीजेपी मेगा शो बनाने की कोशिश में है. देखें 'एक और एक ग्यारह'.