आज अनंत चतुर्दशी है....सुबह से ही बाप्पा की विदाई का समारोह चल रहा है....एक तरफ बाप्पा धरती छोड़ फिर से कैलाश में निवास करने जा रहे हैं....और दूसरी तरफ होने वाला है पूर्वजों का धरती पर आगमन....जी हां....कल से ही शुरू हो रहा है पितृपक्ष...तो क्या है इस पर्व की महिमा...और पितृपक्ष क्यों माना गया है इतना महत्वपूर्ण....सबसे पहले ये जान लेते हैं.