आज हम आपको व्रतों में सबसे श्रेष्ठ...एकादशी व्रत के दिव्य प्रभावों के बारे में बताएंगे..एकादशी का व्रत पूर्ण रूप से श्रीहरि विष्णु को समर्पित है....जो आषाढ़ मास से ही पाताल लोक में विश्राम कर रहे हैं....भाद्रपद महीना चल रहा है....और इस महीने की शुक्ल एकादशी को भगवान विष्णु करवट बदलने वाले हैं....इसलिए इस एकादशी का शुभ फल कई गुना ज्यादा मिलने वाला है....तो इस व्रत से आपको क्या लाभ होने वाला है.