कृषि कानूनों पर मचे हंगामे के बाद आज किसानों और केंद्र सरकार के बीच दिल्ली में बातचीत खत्म हो गई है. फिलहाल आज की बैठक से कोई हल नहीं निकला. बैठक दोपहर करीब 3 बजे से शुरू हुई, जिसके बाद क्या-क्या हुआ, ये जानना जरूरी हो जाता है. सबसे पहले मंत्रियों ने नए कानून पर किसानों का एतराज सुना. इसके बाद सरकार की ओर से कृषि कानूनों को लेकर एक प्रजेंटेशन दिया गया. इसके जरिए किसानों को MSP और APMC समझाने की कोशिश की गई. प्रजेंटेशन के बााद सरकार ने कृषि कानून पर एक कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा. कमेटी में किसान, विशेषज्ञ और सरकारी प्रतिनिधि रखे जाने की बात कही गई. लेकिन सूत्रों का कहना है कि किसान नेताओं ने कमेटी बनाने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है. वो कानून खारिज करने की अपनी मांग पर ही अड़े हैं. किसानों से बातचीत के बाद आजतक से कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने एक्सक्लूसिव बात की. उन्होंने कहा कि आज की बातचीत अच्छी हुई. हालांकि 3 दिसंबर को होनेवाली चौथे चरण की बातचीत में तस्वीर साफ हो पाएगी. देखिए देशतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.