नौ दिन का किसान आंदोलन और अब दो दिन का संघर्ष विराम, तो क्या बात आगे दो दिन के भीतर बनेगी? जहां सरकार ने किसानों को पांचवें दौर की बातचीत के लिए न्योता दिया है औऱ किसान संगठनों ने बैठक करके कह दिया कि पहले एमएसपी पर गारंटी का भरोसा दो फिर तारीख, बात फिर कैसे बनेगी? ये देखना है तो पहले देखिए नौवें दिन आंदोलन के बॉर्डर पर क्या हुआ?