अगर NEET में गड़बड़ी के पूरे मामले पर गौर करें तो पता चलता है कि दरअसल ये समस्या सिर्फ नीट में 23-24 लाख बच्चों के साथ हुई धांधली की नहीं है. ये समस्या अब तक करोड़ों नौजवानों के भविष्य से हो चुके खिलवाड़ की है. लेकिन असली सवालों का जवाब नहीं है. आखिर कब तक लाखों छात्र कोर्ट के भरोसे रहेंगे? देखें दंगल.