आज का दंगल संसद के शीतकालीन सत्र में चल रही राजनीति को लेकर है. संसद का शीतकालीन सत्र आज से 19 दिसंबर तक चलेगा. पहले ही दिन से एसआईआर और वोट चोरी के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष आमने सामने है. संसद के दोनों सदनों में मुद्दा जोर शोर से उठा है. हालांकि सत्र की शुरुआत में पीएम मोदी ने विपक्ष के सियासी मुद्दों को ड्रामा करार देते हुए संसद में सकारात्मक सियासत की सीख दी है. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की हार से सबक नहीं लेने वालों को अगर 10 साल तक की रणनीतिक चूक समझ नहीं आ रही तो पीएम मोदी उन्हें टिप्स देने को तैयार हैं.