आज का दंगल संसद में चल रहे पक्ष-विपक्ष के बीच राजनीतिक जोर आजमाइश को लेकर है. दरअसल संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन था. आज भी संसद में विपक्षी दलों ने अंदर से बाहर तक विरोध प्रदर्शन किया. विपक्ष की मांग थी कि सरकार एसआईआर और वोटचोरी के मुद्दे पर चर्चा कराए. हालांकि सरकार ने साफ कर दिया था कि वो सिर्फ SIR तो नहीं लेकिन व्यापक चुनाव सुधार के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने दावा किया है कि अगले मंगलवार यानी 9 दिसंबर को चुनाव सुधारों के मुद्दे पर 10 घंटे की चर्चा संसद में होगी. उससे पहले 8 दिसंबर को वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर चर्चा होगी.