मेघालय सरकार राज्य में बढ़ते कचरे की समस्य से निपटने के लिए artifical intelligence तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. राज्य ने अपने टूरिस्ट हॉटस्पॉट उमियाम झील को प्रदूषण मुक्त करने के लिए AI-enabled रोबोटिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शुरू किया है. हैदराबाद की एक रोबोटिक्स फर्म ने AI पावर्ड autonomous anti-drone system तैयार किया है.