यूपी के इटावा में दो कथावाचकों के साथ हुई मारपीट के बात सियासी माहौल गर्मा गया है. मामला यादव बनाम ब्राह्मण का हो गया. सियासत भी खूब उछाल मार रही है. अखिलेश ने बीजेपी को घेरा तो योगी सरकार के मंत्री भी जुबानी जंग में कूद पड़े. देखें 'आज सुबह'.