Valentine week 2023: वैसे तो प्यार दिखाने का कोई दिन या वीक नहीं होता लेकिन कपल्स वेलेंटाइन डे को काफी अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं. इस वेलेंटाइन डे हम आपको एक ऐसे कपल की लव स्टोरी बता रहे हैं जिन्होंने काफी सारी मुश्किलें झेलीं लेकिन अपने प्यार को जिताकर शादी की. जब उन्होंने शादी की थी तो घर वालों ने दोनों को घर से बेदखल भी कर दिया था लेकिन उन्होंने जीरो से शुरुआत की और दिल्ली में अपने सपनों का घर भी बनाया. Aajtak.in से बात करते हुए इस कपल ने अपनी लव स्टोरी और स्ट्रगल शेयर किया. तो आइए जानते हैं कैसी थी इनकी लव स्टोरी...
कौन है यह कपल
कपल में जो बॉडीबिल्डर पति हैं उनका नाम दीपक नंदा (Dipak nanda) है फिटनेस इंडस्ट्री और फैंस के बीच इंडियन रॉक नाम से फेमस हैं. वहीं उनकी वाइफ का नाम रूपल नंदा (Rupal nanda) है जो प्लस साइज मॉडल और ब्लॉगर हैं. दोनों की शादी को 12 साल हो चुके हैं और उन दोनों में आज भी उतना ही प्यार है जितना 12 साल पहले था.
ऐसे शुरू हुई थी प्यार की शुरुआत
रूपल ने बताया, 'ये 2010 की बात होगी, मेरा मूड किसी वजह से खराब था और मैं फेसबुक सर्फिंग कर रही थी. मेरे सामने जो लोग आए मैंने सबको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी. जिन लोगों को फेसबुक पर रिक्वेस्ट गई, उनमें दीपक भी थे. दीपक ने जब रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की, उस समय वह एक आउटलेट में सेल्समैन की जॉब करते थे. कुछ दिन बाद दीपक ने जब रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की तो हमारी चैट शुरू हुई और हम दोनों दोस्त बन गए. जब कुछ समय बाद मैं दीपक से मिली तो मैंने देखा कि दीपक की पर्सनैलिटी काफी अच्छी थी और उसे फिटनेस की काफी नॉलेज थी. मैंने एक जिम में बात करके दीपक को पर्सनल ट्रेनर की जॉब लगवा दी. दीपक को पहले सेल्समैन की जॉब में 5 हजार रुपये मिलते थे और जिम में उसे 14 हजार रुपये मिलने लगे. मैं भी उसी जिम में क्लाइंट थी, इस कारण हम लोगों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई.'
रूपल ने आगे बताया, 'हम लोगों ने जनवरी 2010 में बात शुरू की थी और फिर दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए और फिर अक्टूबर 2010 में हम अमृतसर का स्वर्ण मंदिर घूमने गए. वहां अचानक से दीपक ने मेरे सामने शादी का प्रपोजल रखा और उसने मंदिर में ही मेरी मांग में सिंदूर भर दिया. उसके बाद हम जब घर आए तो घर वालों को बात बताई तो घर वाले काफी नाराज हुए क्योंकि उन्हें दीपक का ऐसा करना सही नहीं लगा. फिर घर वालों के सामने हमने बात रखी और दीपक तो मुझे अपनी पत्नी मान ही चुके थे तो दीपक के घर वालों को झुकना पड़ा और फिर दीपक दिसंबर 2010 में मेरे घर बारात लेकर आए और फिर दोनों की धूम-धाम से शादी हुई.'
शादी के बाद घर वालों ने किया था बेदखल
रूपल ने बताया, 'शादी के बाद सबकुछ अच्छा चल रहा था लेकिन दीपक की मां मुझसे खुश नहीं थीं क्योंकि दीपक ने अपनी पसंद से शादी की थी. इसके बाद रोजाना किसी ना किसी बात को लेकर मनमुटाव होता रहता था. कुछ दिन बाद घर वालों ने दीपक और मुझे घर से बेदखल कर दिया. उस समय ना हमारे पास बैंक बैलेंस था ना ही रहने के लिए कोई जगह थी. हम दोनों कुछ दिन के लिए मेरी फ्रेंड के यहां रुके और फिर किराए के घर में गए जिसके लिए मकान मालिक ने 11 महीने का एग्रीमेंट किया और कहा उसके बाद हमें घर खाली करना होगा. मैंने उस दिन फैसला कर लिया था कि अगर मैं जाऊंगी तो खुद के घर में ही जाऊंगी. बस फिर क्या था दीपक को करियर में ग्रोथ मिलती गई और कई स्पांसरशिप मिलती गईं. फिर कुछ ही समय में हमने 1 बीएचके फ्लैट ले लिया. आज हमारे पास 2 बीएचके फ्लैट है और सारी सुख-सुविधाएं हैं.'
पैर छूकर जाते हैं बाहर
दीपक ने बताया, 'मैं आज जो भी हूं रूपल के कारण हूं. मैं कुछ भी नहीं था, मुझे बनाने वाली रूपल ही है इसलिए मैं उसे गुरू मानता हूं. मैं जब भी किसी ईवेंट या किसी काम के लिए जाता हूं मैं गुरू की तरह रूपल के पैर छूकर ही घर से बाहर निकलता हूं और वह काम सफल होता है.'
रूपल इस बात पर कहती हैं, 'दीपक जैसा 12 साल पहले था वैसा ही अभी है. वह अभी भी बच्चों जैसा ही है. वह काफी कम बोलता है. लोगों पर विश्वास नहीं करता क्योंकि उसके साथ कई बार धोखा हो चुका है. वह आज भी खाना मेरा हाथ से ही खाता है या फिर जब तक मैं थाली लगाकर नहीं दूं, तब तक वह खाना नहीं खाता. मैं यही चाहती हूं कि हर जन्म मैं मुझे पति के रूप में दीपक ही मिले.'
हेल्दी रिलेशनशिप के लिए इस बात का रखें ख्याल
दीपक बताते हैं कि आज के समय में देखा जाता है कि कोई भी लड़का अपनी गर्लफ्रेंड-वाइफ या पार्टनर की रिस्पेक्ट नहीं करता जो कि हर रिलेशन में काफी जरूरी है. अगर आप उससे अशब्द कहेंगे या हाथ उठाएंगे तो जाहिर सी बात है आपका रिलेशन नहीं चल पाएगा इसलिए हमेशा अपने पार्टनर की रिस्पेक्ट करें.
रूपल बताती हैं कि आज के समय में लोगों में पैशेंस ना की चीज नहीं है. जरा सा मनमुटाव हुआ नहीं कि ब्लॉक कर दिया या नंबर डिलीट कर दिया. इन सबसे दूरियां और बढ़ती हैं ना कि प्यार बढ़ता है. अगर बार-बार ऐसा ही होता रहा तो जल्द ही वो रिलेशन टूट जाएगा.