चेहरे की खूबसूरती की बात हो और आइब्रो का जिक्र न आए, ऐसा कैसे हो सकता है. घनी, शेप में बनी आइब्रो न सिर्फ आंखों की चमक बढ़ा देती हैं, बल्कि पूरे लुक को एकदम परफेक्ट बना देती हैं. लेकिन अगर आपकी आइब्रो पतली हो गई हैं या कुछ जगहों पर बाल झड़ गए हैं, तो अब ये आपको थोड़ा परेशान कर सकता है. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, जिनकी आइब्रो के बाल झड़ रहे हैं या उनकी आइब्रो पतली हो गई है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि कुछ आसान घरेलू नुस्खे और थोड़ी सी केयर से आप भी नेचुरल तरीके से घनी, डार्क और ब्यूटीफुल आइब्रो पा सकते हैं.
क्यों झड़ने लगती हैं आइब्रो के बाल?
आइब्रो को घना करने से पहले इस बात पर गौर फरमाना बहुत जरूरी है कि आखिर उसके बाल झड़ने क्यों लगते हैं. तो बता दें, आइब्रो के बाल कई वजहों से पतले हो सकते हैं, जिनमें बार-बार ट्वीज या वैक्सिंग करना, बढ़ती उम्र और हार्मोंस में बदलाव, पोषण की कमी या स्ट्रेस, स्किन के नीचे की परत कमजोर होना और अगर जड़ों तक सही पोषण ना पहुंचना शामिल है.
आइब्रो को नेचुरली घना बनाने के आसान तरीके
1. पौष्टिक तेल लगाएं: कैस्टर ऑयल (अरंडी का तेल), नारियल तेल या बादाम का तेल. ये तीनों ही बालों के लिए वरदान हैं. रात में सोने से पहले थोड़ा तेल लेकर आइब्रो पर हल्के हाथों से मसाज करें. इससे जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बाल मजबूत होते हैं.
2. बार-बार ट्वीज या वैक्सिंग से बचें: अगर आप बार-बार आइब्रो को शेप में लाने के लिए ट्वीज या वैक्सिंग करवाती हैं तो कुछ हफ्तों का ब्रेक दें. इससे नए बालों को ग्रो होने का मौका मिलेगा.
3. हल्की मसाज करें: हर दूसरे दिन उंगलियों से 2-3 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें. इससे ब्लड फ्लो बढ़ेगा और बालों की ग्रोथ बेहतर होगी.
4. हेल्दी खाना खाएं और पानी जरूर पिएं: बालों की ग्रोथ सिर्फ बाहर से नहीं, अंदर से भी होती है. अपनी डाइट में प्रोटीन, विटामिन ई, ओमेगा-3 फैटी एसिड और जिंक शामिल करें और दिनभर खूब पानी पिएं ताकि स्किन हाइड्रेटेड रहे.
5. थोड़ा सब्र रखें: नेचुरल तरीके तुरंत असर नहीं दिखाते. आपको कुछ हफ्ते लग सकते हैं फर्क देखने में, इसलिए धैर्य रखें और रूटीन फॉलो करते रहें.
क्या ये तरीके सच में असर करते हैं?
अगर आपके मन में ये सवाल उठता है कि क्या ये सब घरेलू उपाय करने से आपकी आईब्रो की ग्रोथ सच में फिर से होने लगती है, तो इसका हां है. ये तरीके आपकी आइब्रो को हेल्दी और घना दिखाने में मदद करते हैं. ये जड़ों को पोषण देते हैं और नए बालों को उगने में सपोर्ट करते हैं. लेकिन अगर किसी मेडिकल वजह से आइब्रो के बाल झड़ रहे हैं या स्किन पर दाग हैं, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें. थोड़ा समय, थोड़ा धैर्य और रोज की हल्की देखभाल से आपकी आइब्रो फिर से घनी और खूबसूरत दिख सकती हैं.