बिहार चुनाव से पहले ही जनता परिवार को साइकिल ने किया पंक्चर, कम सीटें मिलने से नाराज समाजवादी पार्टी ने महागठबंधन से तोड़े रिश्ते नाते, मनाने की कोशिशों में जुटे पुराने साथी शरद यादव. गठबंधन से मुलायम के किनारा करने के बाद बिहार में आरजेडी को एक और झटका, पूर्व सांसद रघुनाथ झा ने लालू को अहंकारी ठहराकर आरजेडी का छोड़ा साथ.