उत्तराखंड के धराली में मौत का बादल फटने से भारी तबाही हुई है. गांव जमींदोज हो गए और घर मलबे में बदल गए. भारी बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं. धराली के रास्ते बड़े पत्थरों से भरे हैं और सड़कें धंस गई हैं. दिल्ली में सीएम से उत्तराखंड के सांसद मिले, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने मदद में कोई कमी न होने का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंचे और घायलों से मुलाकात की.