उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएम आवास पर मुलाकात की. धामी की पीएम से मुलाकात करीब दो घंटे तक चली, जिसके बाद उन्होंने कहा कि हम समान नागरिक संहिता लागू करने में देरी नहीं करेंगे, लेकिन इसकी कोई हड़बड़ी भी नहीं है.
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता की तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों दिल्ली में हैं और केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं. आज सीएम धामी ने पीएम मोदी के साथ भी मुलाकात की है. उनके साथ उत्तराखंड में यूसीसी की ड्राफ्ट कमेटी की चेयरपर्सन जस्टिस रंजना देसाई भी प्रधानमंत्री आवास पहुंची थीं.
PM से मुलाकात के बाद क्या बोले सीएम धामी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि हमें यूसीसी की ड्राफ्टिंग कमेटी से ड्राफ्ट पूर्ण रूप में नहीं मिला है. हम किसी भी तरह की देरी नहीं करेंगे, लेकिन कोई जल्दबाजी भी नहीं करेंगे.
#WATCH | After meeting PM Modi, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami, says "PM has assured that he will provide assistance for the people affected in Joshimath. Char Dham Yatra is underway and so far 34 lakh pilgrims have performed the Yatra. Kanwar Yatra is going to start from… pic.twitter.com/tWobgDaL7i
— ANI (@ANI) July 4, 2023
इससे पहले 30 जून को ड्राफ्टिंग कमेटी की चेयरपर्सन रंजना देसाई ने बताया था कि रिपोर्ट पूरी तरह तैयार है. अब उसकी छपाई चल रही है. वहीं सीएम धामी ने बताया था कि यूसीसी पर बनी कमेटी ने अपना ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. इसे जल्द ही देवभूमि में लागू किया जाएगा. धामी करीब 11 बजे पीएम आवास पहुंचे थे और करीब दो घंटे बाद वहां से निकले हैं.
आज नई दिल्ली में राजनैतिक जगत के "बॉस", विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक और हम सभी के मार्गदर्शक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी से भेंट की। इस अवसर पर उन्हें बाबा नीब करौरी महाराज की प्रतिकृति एवं उत्तराखण्ड में उत्पादित चावल… pic.twitter.com/0FyxlaDDfN
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 4, 2023
दिल्ली में सीएम धामी ने कहा कि ड्राफ्टिंग कमेटी ने समान नागरिक संहिता को लेकर 2 लाख 35 हजार लोगों के विचार लिए हैं. इसके अलावा कमेटी के सदस्यों ने धार्मिक संगठनों से भी मुलाकात की है. इसी आधार पर यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है. सीएम ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कांवड़ यात्रा, चारधाम यात्रा आदि के लिए मार्गदर्शन लिया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बने हुए दो साल पूरे हो रहे हैं. इस वजह से सीएम धामी केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर यूसीसी समेत उत्तराखंड की विकास परियोजनाओं को लेकर चर्चा कर रहे हैं.

दो साल में कमेटी की 63 मीटिंग
उन्होंने बताया कि बीते दो साल से कमेटी की 63 मीटिंग हुईं. जबकि आम लोगों तक पहुंचकर बातचीत कर आंकड़े जुटाने के लिए बनाई गई उप समिति ने 143 से ज्यादा मीटिंग की. चार जुलाई 2022 को पहली बैठक हुई थी. सब कमेटी ने राज्य के सुगम और दुर्गम सभी हिस्सों में लोगों से संपर्क कर अपनी रिपोर्ट दी. जस्टिस देसाई ने कहा कि यूसीसी पर कमेटी का ड्राफ्ट तैयार है.
हम अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे विधि आयोग को नहींः जस्टिस देसाई
जस्टिस देसाई ने कहा कि हमने सभी तबकों और वर्गों मसलन LGBTQ के अलावा आदिवासी, महिलाएं, दिव्यांग सबकी चर्चा की है. विशेषज्ञ डॉक्टर्स, जेनेटिक एक्सपर्ट्स, परंपराओं और रीतियों मसलन विवाह की उम्र कम उम्र में संतान उत्पत्ति जैसे कई संवेदनशील मुद्दों को भी चर्चा और रिपोर्ट में ही शामिल किया है.