scorecardresearch
 

'UCC पर देर नहीं करेंगे, लेकिन हड़बड़ी नहीं', PM मोदी से मिलकर बोले CM धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों दिल्ली में हैं. उन्होंने आज पीएम मोदी के साथ मुलाकात की है. पीएम से पहले वह गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात कर चुके हैं.

Advertisement
X
पीएम मोदी और उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी (फोटो- ट्विटर)
पीएम मोदी और उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी (फोटो- ट्विटर)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएम आवास पर मुलाकात की. धामी की पीएम से मुलाकात करीब दो घंटे तक चली, जिसके बाद उन्होंने कहा कि हम समान नागरिक संहिता लागू करने में देरी नहीं करेंगे, लेकिन इसकी कोई हड़बड़ी भी नहीं है.

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता की तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों दिल्ली में हैं और केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं. आज सीएम धामी ने पीएम मोदी के साथ भी मुलाकात की है. उनके साथ उत्तराखंड में यूसीसी की ड्राफ्ट कमेटी की चेयरपर्सन जस्टिस रंजना देसाई भी प्रधानमंत्री आवास पहुंची थीं. 

PM से मुलाकात के बाद क्या बोले सीएम धामी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि हमें यूसीसी की ड्राफ्टिंग कमेटी से ड्राफ्ट पूर्ण रूप में नहीं मिला है. हम किसी भी तरह की देरी नहीं करेंगे, लेकिन कोई जल्दबाजी भी नहीं करेंगे. 


इससे पहले 30 जून को ड्राफ्टिंग कमेटी की चेयरपर्सन रंजना देसाई ने बताया था कि रिपोर्ट पूरी तरह तैयार है. अब उसकी छपाई चल रही है. वहीं सीएम धामी ने बताया था कि यूसीसी पर बनी कमेटी ने अपना ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. इसे जल्द ही देवभूमि में लागू किया जाएगा. धामी करीब 11 बजे पीएम आवास पहुंचे थे और करीब दो घंटे बाद वहां से निकले हैं. 

Advertisement

दिल्ली में सीएम धामी ने कहा कि ड्राफ्टिंग कमेटी ने समान नागरिक संहिता को लेकर 2 लाख 35 हजार लोगों के विचार लिए हैं. इसके अलावा कमेटी के सदस्यों ने धार्मिक संगठनों से भी मुलाकात की है. इसी आधार पर यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है. सीएम ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कांवड़ यात्रा, चारधाम यात्रा आदि के लिए मार्गदर्शन लिया है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बने हुए दो साल पूरे हो रहे हैं. इस वजह से सीएम धामी केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर यूसीसी समेत उत्तराखंड की विकास परियोजनाओं को लेकर चर्चा कर रहे हैं. 

फाइल फोटो

 

दो साल में कमेटी की 63 मीटिंग

उन्होंने बताया कि बीते दो साल से कमेटी की 63 मीटिंग हुईं. जबकि आम लोगों तक पहुंचकर बातचीत कर आंकड़े जुटाने के लिए बनाई गई उप समिति ने 143 से ज्यादा मीटिंग की. चार जुलाई 2022 को पहली बैठक हुई थी. सब कमेटी ने राज्य के सुगम और दुर्गम सभी हिस्सों में लोगों से संपर्क कर अपनी रिपोर्ट दी. जस्टिस देसाई ने कहा कि यूसीसी पर कमेटी का ड्राफ्ट तैयार है.  

हम अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे विधि आयोग को नहींः जस्टिस देसाई 

Advertisement

जस्टिस देसाई ने कहा कि हमने सभी तबकों और वर्गों मसलन LGBTQ के अलावा आदिवासी, महिलाएं, दिव्यांग सबकी चर्चा की है. विशेषज्ञ डॉक्टर्स, जेनेटिक एक्सपर्ट्स, परंपराओं और रीतियों मसलन विवाह की उम्र कम उम्र में संतान उत्पत्ति जैसे कई संवेदनशील मुद्दों को भी चर्चा और रिपोर्ट में ही शामिल किया है.
 

 

Advertisement
Advertisement