scorecardresearch
 

उत्तराखंड: हत्या के आरोपी का मकान ध्वस्त, अवैध जमीन पर कब्जा करके किया गया था निर्माण

उत्तराखंड के सितारगंज में अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक हत्या के आरोपी के घर को ध्वस्त कर दिया गया है. यह घर दूसरे की जमीन को कब्जा करके बनाया गया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

उत्तराखंड के सितारगंज में अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक हत्या के आरोपी के घर को ध्वस्त कर दिया गया है, क्योंकि यह घर अवैध रूप से कब्जे वाले भूखंड पर बनाया गया था. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को मंगलवार को दी.

अधिकारी के मुताबिक मुश्ताक नामक आरोपी का घर सितारगंज के गौरी खेड़ा में एक भूखंड पर था और यह मथुरा प्रसाद के नाम पर पंजीकृत था. जो अनुसूचित जाति से संबंधित हैं. उधम सिंह नगर के जिला मजिस्ट्रेट नितिन भदौरिया ने कहा कि चूंकि घर अवैध रूप से हड़पी गई जमीन पर था, जो अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति की थी, इसलिए भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जिला प्रशासन के सहयोग से इसे ध्वस्त कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: चाची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर कर दी हत्या... कन्नौज दलित महिला मर्डर केस में पुलिस का खुलासा

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुश्ताक के पिता अली अहमद ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर लिया था और वहां एक घर बना लिया था. घर पर कब्जा करने वालों को पहले एक कानूनी नोटिस भी जारी किया गया था. पिछले सप्ताह बुधवार को खटीमा में नदन्ना नहर से करीब पांच महीने से लापता पूजा मंडल नामक महिला का सिर कटा शव बरामद किया गया.

Advertisement

पेशे से टैक्सी चालक मुश्ताक कई सालों से पूजा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. अधिकारियों ने बताया कि पूजा की बहन की शिकायत के आधार पर जांच शुरू होने के बाद उसे हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया. मुश्ताक ने पिछले साल 16 नवंबर को कथित तौर पर उसका सिर काटकर शव नहर में फेंक दिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement